Apple MacBook 2026: एप्पल ला रहा सस्ता मैकबुक, 12.9-इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगी iPhone चिप; देखें पूरी डिटेल्स

एप्पल ला रहा सस्ता मैकबुक, 12.9-इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगी iPhone चिप; देखें पूरी डिटेल्स
X
Apple 2026 में 12.9-इंच डिस्प्ले वाला सस्ता MacBook लॉन्च कर सकता है। यह मैकबुक iPhone A18 Pro चिप से लैस होगा, जो बेहतर पोर्टेबिलिटी और रोजमर्रा के काम के लिए आदर्श रहेगा। जानिए पूरी डिटेल्स।

Apple MacBook 2026: Apple अपने पोर्टेबल MacBook लाइनअप को और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक नया एंट्री-लेवल MacBook लॉन्च कर सकती है, जिसमें 12.9-इंच डिस्प्ले दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस MacBook में iPhone-स्तरीय A18 Pro चिप देखने को मिल सकती है। यह नया मॉडल MacBook Air से नीचे की कैटेगरी में आएगा और उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है, जो हल्का, कॉम्पैक्ट और बजट-फ्रेंडली लैपटॉप चाहते हैं।

MacBook 2026: लॉन्च टाइमलाइन और डिजाइन

TrendForce की रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस नए 12.9-इंच MacBook को 2026 की बसंत (Spring) में लॉन्च कर सकता है। यह मॉडल Apple की छोटे साइज वाले लैपटॉप्स में वापसी का संकेत देता है, क्योंकि कंपनी ने पहले 12-इंच MacBook को बंद कर दिया था।

डिस्प्ले साइज भले ही 13.6-इंच MacBook Air से थोड़ा छोटा हो, लेकिन स्लिम बेज़ल्स की वजह से इसका कुल आकार लगभग स्टैंडर्ड कीबोर्ड के बराबर रहेगा। इसका डिजाइन Apple के पुराने 2015–2017 के 12-इंच अल्ट्रा-लाइट MacBook से मिलता-जुलता हो सकता है, जिसे पोर्टेबिलिटी के लिए काफी पसंद किया गया था।

परफॉर्मेंस: iPhone की A18 Pro चिप का फायदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए MacBook में Apple A18 Pro चिप दी जा सकती है, जो iPhone 16 Pro में भी इस्तेमाल की गई है। भले ही यह M-सीरीज़ प्रोसेसर न हो, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में यह पुराने Intel-आधारित MacBook से काफी बेहतर होगा।

सिंगल-कोर परफॉर्मेंस पहले से कहीं ज्यादा तेज होगा

हल्के कामों में इसका मल्टी-कोर प्रदर्शन M1 चिप के करीब रह सकता है। चिप को छोटे डिवाइस के लिए डिजाइन किया गया है, इसलिए थर्मल एफिशिएंसी बेहतर होगी। इस MacBook का फोकस ज्यादा बैटरी लाइफ और साइलेंट ऑपरेशन पर रहेगा। यानी यह लैपटॉप रोजमर्रा के काम, ऑनलाइन क्लास, ऑफिस टास्क और ट्रैवल के लिए बेहतर रहेगा, न कि हैवी वीडियो एडिटिंग या प्रोफेशनल वर्क के लिए।

कीमत और अन्य डिटेल्स

कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि Apple इसे MacBook Air से सस्ता रख सकता है। कुछ बाजारों में MacBook Air की शुरुआती कीमत करीब $799 है, ऐसे में नया MacBook इससे नीचे की रेंज में आ सकता है। iPhone-स्तरीय चिप के इस्तेमाल से Apple को कॉस्ट कंट्रोल में मदद मिलेगी, खासकर तब जब मेमोरी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 में लैपटॉप्स की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि AI सर्वर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और DRAM की कमी भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में Apple का यह लो-कॉस्ट MacBook बाजार में कंपनी की पकड़ मजबूत कर सकता है।

फिलहाल Apple ने इस नए MacBook को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो यह नया कॉम्पैक्ट MacBook बेहतर पोर्टेबिलिटी, अच्छी परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के साथ यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story