इंतजार खत्म!: Apple का मुड़ने वाला iPhone Fold इसी साल होगा लॉन्च, मिलेगा अंडर-डिस्प्ले कैमरा, स्लिम डिजाइन दमदार फीचर्स

Apple Iphone Fold Launch Date features
X

Apple Iphone Fold Launch Date features

Apple iPhone Fold इसी साल लॉन्च हो सकता है। यह एप्पल का पहला मुड़ने वाला फोन होगा, जो 7.6 इंच डिस्प्ले, अंडर-डिस्प्ले कैमरा, Touch ID और अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ आएगा। जानिए पूरी डिटेल्स।

Apple यूजर्स लंबे समय से जिस फोल्डेबल iPhone का इंतजार कर रहे थे, वह अब हकीकत के बेहद करीब नजर आ रहा है। टेक इंडस्ट्री में चल रही चर्चाओं और लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इसी साल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन iPhone Fold लॉन्च कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह Apple के इतिहास का एक बड़ा और गेम-चेंजिंग कदम साबित होगा। अब तक फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung का दबदबा रहा है, लेकिन iPhone Fold के आने से इस सेगमेंट की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है।

डिस्प्ले होगा iPhone Fold का सबसे बड़ा हाइलाइट

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Fold में बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन में 5.25 इंच की कवर डिस्प्ले दी जा सकती है। अनफोल्ड करने पर यह 7.6 इंच की बड़ी इंटरनल स्क्रीन में बदल जाएगा।

दोनों ही डिस्प्ले AMOLED पैनल पर आधारित होंगी, जिससे कलर, ब्राइटनेस और व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रीमियम होगा। खास बात यह है कि मेन डिस्प्ले पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिए जाने की संभावना है, जिससे स्क्रीन पूरी तरह क्लीन और बिना नॉच के नजर आएगी।

Face ID की जगह दिखेगी Touch ID
iPhone Fold को बेहद पतला और हल्का बनाने के लिए Apple एक बड़ा फैसला ले सकता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फोल्डेबल iPhone में Face ID नहीं दिया जाएगा। इसकी जगह Touch ID को पावर बटन या साइड फ्रेम में इंटीग्रेट किया जा सकता है। दरअसल, Apple पर दबाव है कि वह Samsung के सबसे पतले फोल्डेबल फोन को टक्कर दे सके। यही वजह है कि कंपनी हर गैर-जरूरी मोटाई बढ़ाने वाले कंपोनेंट को हटाने पर विचार कर रही है।

अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन और प्रीमियम बिल्ड

iPhone Fold के डिजाइन को लेकर भी बड़े दावे किए जा रहे हैं। फोन में टाइटैनियम और स्टेनलेस स्टील का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह मजबूत होने के साथ-साथ हल्का भी रहेगा। Apple इस बात पर खास ध्यान दे रहा है कि फोल्ड होने के बाद भी फोन ज्यादा मोटा न लगे और अनफोल्ड करने पर टैबलेट जैसा प्रीमियम एक्सपीरियंस दे।

कैमरा में भी होगा बड़ा अपग्रेड

कैमरा सेक्शन में भी iPhone Fold काफी दमदार हो सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए Apple की लेटेस्ट इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी शामिल होगी। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मेन डिस्प्ले पर अंडर-डिस्प्ले कैमरा और कवर स्क्रीन पर अलग फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

2026 Apple के लिए क्यों है खास?

टेक एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 2026 Apple के लिए बेहद खास साल साबित हो सकता है। iPhone Fold के साथ-साथ कंपनी AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस पर भी काम कर रही है।इन ग्लासेस के प्रोटोटाइप पहले ही देखे जा चुके हैं और कई बार उनसे जुड़ी जानकारियां लीक हो चुकी हैं। अगर Apple एक ही समय में फोल्डेबल iPhone और AI ग्लासेस लॉन्च करता है, तो यह टेक इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकता है।

क्या Samsung की बादशाहत होगी खत्म?

Samsung अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में नंबर-1 बना हुआ है, लेकिन Apple की एंट्री के बाद मुकाबला बेहद दिलचस्प हो जाएगा। iPhone Fold न सिर्फ डिजाइन बल्कि सॉफ्टवेयर और इकोसिस्टम के मामले में भी बड़ा असर डाल सकता है। अब देखना यह होगा कि Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को कब और किस कीमत पर लॉन्च करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story