iPhone 17e की कीमत लीक: 60,000 में आएगा नया Apple फोन, देखें स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 17e Price in india Leak
X

iPhone 17e भारत में 60 हजार के अंदर हो सकता है लॉन्च। 

Apple iPhone 17e को लेकर नए लीक्स सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में A19 प्रोसेसर, 48MP कैमरा और दमदार बैटरी मिल सकती है। जानिए iPhone 17e की भारत में कीमत, लॉन्च डेट और सभी फीचर्स।

Apple की iPhone 17 सीरीज़ ने इस साल iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स पेश कर के खूब सुर्खियाँ बटोरीं। अब जैसे-जैसे समय बीत रहा है, iPhone 17e से जुड़ी अफवाहें और लीक्स सामने आने लगे हैं, जो iPhone 16e का सक्सेसर होगा।

लीक्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन Apple की iPhone 17 लाइनअप के बाकी डिवाइसेज़ की तरह ही एक पावरहाउस होगा। यह अपने दमदार स्पेसिफिकेशन्स और स्मार्ट डिजाइन के साथ ग्राहकों को लुभाएगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत, डिजाइन, कैमरा, बैटरी और बाकी फीचर्स के बारे में।

iPhone 17e की भारत में कितनी होगी कीमत?

कीमत की बात करें तो, भारत में इसकी लॉन्च कीमत लगभग 60,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस बात की भी काफी संभावना है कि Apple एक बार फिर 128GB स्टोरेज वेरिएंट को छोड़कर 256GB स्टोरेज को बेस वेरिएंट के तौर पर पेश करे।

Apple iPhone 17e: डिजाइन, साइज और कलर ऑप्शन

Apple iPhone 17e अपने पिछले मॉडल के कई डिजाइन एलिमेंट्स को बरकरार रखेगा। हालांकि, इसमें iPhone 16e की तुलना में थोड़ा पतला बॉडी डिजाइन और पीछे की तरफ कैमरा आइलैंड की प्लेसमेंट में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। शुरुआत में यह डिवाइस दो रंगों - ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध हो सकता है। बाद में कुछ नए कलर ऑप्शन्स भी पेश किए जा सकते हैं। साइज की बात करें तो, फोन में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Apple iPhone 17e: लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 17e को लेकर अफवाहें हैं कि यह डिवाइस भारत में फरवरी 2026 के आसपास लॉन्च हो सकता है। वहीं कुछ लीक्स के अनुसार, यह मार्च के पहले हफ्ते में भी डेब्यू कर सकता है। Apple iPhone 17e में Apple A19 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसमें GPU कोर की संख्या थोड़ी कम हो सकती है। इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन iOS 26.2 या उस समय उपलब्ध लेटेस्ट iOS वर्ज़न पर चलेगा।

कैमरा सेक्शन में, इसमें पीछे की तरफ 48MP का सिंगल सेंटर स्टेज कैमरा और सामने की तरफ 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए होगा। बैटरी की बात करें तो, इसमें 4005mAh की बैटरी और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story