Apple Creator Studio लॉन्च: सिर्फ ₹399 में मिलेंगे Final Cut Pro, Logic Pro और Pixelmator Pro जैसे टूल्स, देखिए डिटेल्स

Apple Creator Studio Subscription
Apple ने क्रिएटिव्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Creator Studio नाम से नया सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर दिया है। इस बंडल के जरिए यूज़र्स अब Final Cut Pro, Logic Pro, Pixelmator Pro सहित छह पावरफुल क्रिएटिव ऐप्स को एक ही सब्सक्रिप्शन में एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही इसमें नए AI-पावर्ड टूल्स और प्रीमियम कंटेंट भी शामिल हैं, जो Mac और iPad पर क्रिएटिव वर्क को और आसान और प्रोफेशनल बनाएंगे। जानिए इस क्रिएटर स्टूडियो बंडल के फीचर्स औऱ कीमत के बारें में विस्तार से।
Apple Creator Studio सब्सक्रिप्शन की कीमत
भारत में Apple Creator Studio की कीमत बेहद किफायती रखी गई है। सामान्य यूज़र्स के लिए मासिक सब्सक्रिप्शन ₹399 और वार्षिक सब्सक्रिप्शन ₹3,999 में उपलब्ध होगा। वहीं, छात्रों और शिक्षकों के लिए Apple ने स्पेशल एजुकेशन प्राइसिंग भी पेश की है, जिसमें मासिक सब्सक्रिप्शन ₹199 और वार्षिक सब्सक्रिप्शन ₹1,999 में लिया जा सकेगा। यह सेवा 28 जनवरी से App Store पर उपलब्ध होगी, और नए सब्सक्राइबर्स को एक महीने का मुफ्त ट्रायल भी मिलेगा।
इसके अलावा, नए Mac या योग्य iPad खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। Creator Studio सब्सक्रिप्शन Family Sharing को भी सपोर्ट करता है, जिससे एक ही प्लान के तहत छह परिवार के सदस्य ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple Keynote, Pages और Numbers के फ्री वर्ज़न भी जारी रखेगा।
Creator Studio सब्सक्रिप्शन में मिलेंगे ये बेनिफिट्स
Creator Studio सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर्स को छह प्रोफेशनल ऐप्स तक एक्सेस मिलेगा, जो इस प्रकार है-
- Final Cut Pro (Mac और iPad पर)
- Logic Pro (Mac और iPad पर)
- Pixelmator Pro (Mac और iPad पर)
- Motion (Mac पर)
- Compressor (Mac पर)
- MainStage (Mac पर)
इन ऐप्स के अलावा, Apple विशेष AI फीचर्स और प्रीमियम कंटेंट भी ऑफर कर रहा है। ये एक्स्ट्रा फीचर्स सिर्फ Final Cut Pro और Pixelmator Pro में ही नहीं, बल्कि Apple के iWork ऐप्स जैसे Pages, Numbers और Keynote में भी उपलब्ध होंगे। Apple ने बताया कि प्रत्येक ऐप को अब भी वन-टाइम खरीद के रूप में खरीदा जा सकता है, लेकिन Creator Studio के सब्सक्रिप्शन वर्ज़न भी उपलब्ध होंगे।
