Apple Awe Dropping Event: 9 सितंबर को iPhone 17 से उठेगा पर्दा, साथ लॉन्च होंगे ये धमाकेदार डिवाइस

Apple Awe Dropping Event 2025
Apple Awe Dropping Event 2025 : लंबे इंतजार के बाद Apple ने आखिरकार अपने सबसे बड़े लॉन्च इवेंट का ऐलान कर दिया है। इस बार कंपनी ने अपने सालाना इवेंट का टाइटल ‘Awe Dropping’ रखा है। यह इवेंट 9 सितंबर को Cupertino (Apple Park) में सुबह 10 बजे PT आयोजित किया जाएगा। जबकि भारतीय समयानुसार यह इंडिया में 9 सितंबर की रात लगभग 10:30 बजे IST पर लाइव दिखेगा। इस इवेंट में कंपनी मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 को लॉन्च करेगी। जानिए इस इवेंट में क्या नया और खास होने वाला है।
Apple Awe Dropping इवेंट में लॉन्च होंगे ये डिवाइस
रिपोर्ट्स और टिपस्टर्स के अनुसार, Apple इस बार अपने सालाना 2025 इवेंट में नई iPhone 17 सीरीज पेश करेगा। इसमें iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ एक नया, बेहद पतला और हल्का वर्जन iPhone 17 Air भी पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है आईफोन 17 सीरीज का सबसे खास मॉडल है, जिसे कंपनी किफायती कीमत पर पेश करेगी।
इसके अलावा कंपनी AirPods Pro, Apple Watch Series 11 और Apple Watch Ultra 3 समेत कई नए डिवाइसेज पेश कर सकता है।
iPhone 17 सीरीज में क्या होगा खास?
इवेंट का मुख्य आकर्षण iPhone 17 सीरीज है। पिछले वर्षों की तरह, इस बार भी चार मॉडल्स की उम्मीद की जा रही है, लेकिन लाइनअप में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इस बार Plus मॉडल को हटाकर एक नया मॉडल, iPhone 17 Air, पेश कर सकता है। यह अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone हो सकता है, और यह iPhone 17 Pro तथा Pro Max के बीच स्थित होगा।
iPhone 17 सीरीज के संभावित मॉडल:
- iPhone 17
- iPhone 17 Pro
- iPhone 17 Air
- iPhone 17 Pro Max
AirPods Pro भी हो सकते हैं लॉन्च
Apple ने पिछले कुछ वर्षों में AirPods Pro को अपडेट नहीं किया है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि तीसरी पीढ़ी के AirPods Pro को इस इवेंट में पेश किया जा सकता है। इन नए TWS ईयरबड्स में हार्डवेयर के मामूली अपग्रेड्स की उम्मीद है, जिनमें नया H2 चिप, बेहतर Active Noise Cancellation (ANC), ज्यादा बैटरी बैकअप, और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएँ शामिल हो सकती हैं , जैसा कि Powerbeats Pro 2 में देखा गया है।
Apple Watch Series 11
Apple Watch Series 11 में कुछ छोटे लेकिन अहम बदलाव देखे जा सकते हैं। इसमें पिछले मॉडल की तरह फ्लैट-एज डिज़ाइन होगा, लेकिन अब इसमें एक नया LTPO स्क्रीन हो सकता है, जिससे बैटरी लाइफ बेहतर हो सकती है। इसके अलावा, नए S11 चिपसेट द्वारा यह वॉच संचालित हो सकती है, लेकिन इसकी संरचना S10 और S9 जैसी ही होगी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस बार वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर आ सकता है, जो कि Apple की स्टैंडर्ड वॉच में पहली बार होगा।
Apple Watch Ultra 3
Apple Watch Ultra 3 में Series 11 की तुलना में ज्यादा बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। इसमें Satellite Connectivity फीचर की सबसे ज्यादा चर्चा है, जिससे यूजर उन क्षेत्रों में भी इमरजेंसी सेवाओं से संपर्क कर सकेंगे जहाँ न तो Wi-Fi होता है और न ही मोबाइल नेटवर्क। यह फीचर इसे Garmin की एडवेंचर स्मार्टवॉचेस को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसके अलावा, Ultra 3 में एक थोड़ा बड़ा स्क्रीन (संभावित 422 x 514 पिक्सेल रेजोल्यूशन) और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर भी शामिल हो सकता है।
