Apple AirPods Pro 3rd Gen: हार्ट रेट मापने वाले ईयरबड्स आज होंगे लॉन्च, फीचर्स आए सामने

Apple AirPods Pro 3rd Gen
X

Apple AirPods Pro 3rd Gen

Apple अपने नई Iphone 17 सीरीज के साथ AirPods Pro 3rd Gen को लॉन्च कर सकता है। इनमें हार्ट रेट मापने के लिए दमदार फीचर्स मिलेंगे। जानिए इसकी खासियत।

एप्पल का ‘Awe Dropping’ इवेंट आज रात 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में AirPods Pro (3rd Generation) को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Iphone 17 भी लॉन्च होगा।

इन नए ईयरबड्स में अब हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी हेल्थ फीचर शामिल होने की उम्मीद है, साथ ही बेहतर फिटिंग और नया चार्जिंग केस भी मिल सकता है। हालांकि, ऑडियो क्वालिटी और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। लॉन्च से पहले इनके स्पेसिफिकेशन और कीमत की भी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। आइए जानें इनके बारें में विस्तार से।

Apple AirPods Pro के स्पेसिफिकेशन

X (पहले ट्विटर) पर ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने आगामी Apple AirPods (3rd Generation) की कुछ जानकारी शेयर की है। इसके मुताबिक, Apple के ये फ्लैगशिप ट्रू वायरलेस स्टेरियो (TWS) ‘Awe Dropping’ लॉन्च इवेंट के दौरान पेश होंगे।

गुरमैन ने बताया कि AirPods Pro (3rd Generation) में हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा होगी, साथ ही इनका डिजाइन बेहतर होगा ताकि कान में फिटिंग और आरामदायक हो सकें। इसके साथ ही, Apple इस बार अपने फ्लैगशिप TWS के लिए एक नया “रिवैम्प्ड” चार्जिंग केस भी लेकर आ सकता है। गुरमैन के मुताबिक, AirPods Pro (3rd Generation) में ऑडियो क्वालिटी और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) में “महत्वपूर्ण” सुधार नहीं होगा।

एक अन्य लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि AirPods Pro (3rd Generation) की लॉन्चिंग 2025 की दूसरी छमाही में हो सकती है। हालांकि Apple आमतौर पर अपने नवीनतम iPhone मॉडलों के साथ सितंबर में अपने TWS लॉन्च करता है। AirPods Pro (2nd Generation) भी सितंबर 2022 में लॉन्च हुए थे।

पहले यह उम्मीद थी कि AirPods Pro (3rd Generation) पहले लॉन्च होंगे। लेटेस्ट जानकारी इस बात की पुष्टि करती है कि इस बार TWS में “डिजिटल ANC” के रूप में बेहतर ANC क्षमताएँ हो सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story