पावरबैंक: Ambrane ने लॉन्च किया 10,000mAh का Qi2 सर्टिफाइड MagSurge MagSafe वायरलेस Powerbank

Ambrane MagSurge Qi2-Certified 10,000mAh MagSafe Wireless Powerbank
X

(Image: Amazon) Ambrane का 10,000mAh MagSurge पावरबैंक लॉन्च

Ambrane ने 10,000mAh बैटरी के साथ MagSafe सपोर्ट वाला MagSurge वायरलेस पावरबैंक भारत में लॉन्च किया है। यह पावरबैंक Qi2 सर्टिफाइड है और इसकी कीमत ₹1999 है।

Ambrane MagSurge Powerbank: Ambrane ने भारत में अपना नया MagSurge वायरलेस पावरबैंक लॉन्च किया है, जो 10,000mAh की बड़ी बैटरी और MagSafe सपोर्ट के साथ आता है। Qi2 सर्टिफिकेशन के साथ आने वाले इस पावरबैंक को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो ज्यादा सफर करते हैं और उस दौरान वे फास्ट और स्मार्ट चार्जिंक अनुभव चाहते हैं। कंपनी ने इस पावरबैंक की कीमत भी किफायती रखी है। साथ में वारंटी जैसी सुविधाएं भी दे रही है।

डिजाइन और स्टैंड फीचर

MagSurge पावरबैंक का डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट और हल्का है। इसकी बॉडी मजबूत पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनी है, जो इसे पोर्टेबल बनाती है। खास बात यह है कि इसमें बिल्ट-इन फोल्डेबल स्टैंड दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर फोन चार्जिंग के दौरान वीडियो कॉल, मूवी स्ट्रीमिंग या वेब ब्राउज़िंग आसानी से कर सकते हैं।


बैटरी और चार्जिंग स्पीड

Ambrane MagSurge में BIS-सर्टिफाइड 10,000mAh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 22W USB-C वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें मैगसेफ कम्पैटिबल मैग्नेटिक रिंग लगी है, जो iPhone जैसे डिवाइसेज के साथ परफेक्ट एलाइमेंट और फास्ट चार्जिंग सुनिश्चित करती है। साथ में कंपनी एक Type-C चार्जिंग केबल भी दे रही है।


सेफ चार्जिंग और प्रोटेक्शन

MagSurge पावरबैंक Ambrane की SafeCharge Technology के साथ आता है, जो डिवाइस को ओवरहीटिंग, ओवरवोल्टेज, ओवरकरंट और शॉर्ट सर्किट जैसी समस्याओं से बचाता है। कंपनी का दावा है कि इस पावरबैंक के हर यूनिट को लॉन्च से पहले कई स्तर की क्वालिटी और सेफ्टी टेस्टिंग से गुजरना पड़ता है।

Ambrane MagSurge Powerbank: कीमत और उपलब्धता

इस वायरलेस पावरबैंक को ₹1,999 में लॉन्च किया गया है। यह पावरबैंक मल्टीपल स्टाइलिश कलर्स में उपलब्ध है और इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story