23 सितंबर को आ रहीं सबसे बड़ी सेल!: Amazon‑Flipkart पर मचेगी लूट, स्मार्टफोन समेत ये चीजें मिलेंगी सस्ती

Amazon‑Flipkart Sale 2025
X

Amazon‑Flipkart Sale 2025

Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival Sale 2025 एक ही दिन 23 सितंबर से शुरू हो रही हैं। जानें स्मार्टफोन, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम अप्लायंसेज पर मिलने वाले जबरदस्त ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट्स की पूरी जानकारी।

क्या आपको ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है और आप कोई बड़ी सेल का इंतजार कर हैं, तो आपके के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। देश की दो दिग्गज ई-कॉमर्स साइट Amazon‑Flipkart ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल का ऐलान कर दिया है। दोनों कंपनियां अपने सबसे बड़ी सेल के डिस्काउंट और ऑफर्स का पिटारा 23 सितंबर को खोलने जा रही हैं।

इस सेल में स्मार्टफोन-टैबलेट, टीवी-फ्रिज-कूलर से लेकर ब्यूटी-कॉस्मेटिक और फैशन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा ग्राहकों को बैंक कार्ड डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और कूपन ऑफर भी मिलेंगे। आइए जानिए।

Flipkart Big Billion Days Sale 2025

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2025 की तारीख का खुलासा अमेज़न की सेल की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद हो गया है। फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर सेल की लैंडिंग पेज को अपडेट किया गया है, जिससे पता चला है कि यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि यह सेल कितने दिनों तक चलेगी। इसी दिन अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 भी शुरू हो रही है।

फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स को इस सेल का अर्ली एक्सेस मिल सकता है। पिछले साल यह सेल 27 सितंबर से शुरू हुई थी और प्लस मेंबर्स को 26 सितंबर से अर्ली डील्स मिली थीं। फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट और ऐप पर डील्स को टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सेल के दौरान ग्राहक स्टील डील्स, लिमिटेड-टाइम ऑफर्स और फेस्टिव रश ऑवर्स का लाभ उठा सकेंगे। कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स पर "डबल डिस्काउंट" भी मिलेगा।

कंपनी ने बताया है कि iPhone 16, Samsung Galaxy S24, Motorola Edge 60 Pro और OnePlus Buds 3 इस सेल में छूट पर मिलेंगे। इसके अलावा Intel PCs, 55 इंच के स्मार्ट टीवी और फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीनें भी सस्ते में मिलेंगी। Axis Bank और ICICI Bank के कार्ड धारकों को 10% की इंस्टेंट छूट भी दी जाएगी।

Amazon Great Indian Festival Sale 2025

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल को टक्कर देने के लिए तैयार है। ई-कॉमर्स कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप पर सेल के लिए लैंडिंग पेज अपडेट कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि यह सेल 23 सितंबर से सभी ग्राहकों के लिए शुरू होगी। हालांकि, प्राइम मेंबर्स को इस सेल का 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा, जैसा कि अमेज़न की पिछली सेल्स में होता आया है।

कंपनी बीते कुछ दिनों से स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलने वाली डील्स को टीज़ कर रही है। ग्राहक इस सेल के दौरान बिना ब्याज की EMI और एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकेंगे। अमेज़न पर Samsung, Apple, iQOO और OnePlus जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर 40% तक की छूट मिलेगी। SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन भी शामिल हैं।

इसके अलावा, HP, Boat और Sony जैसे ब्रांड्स की इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 80% तक की छूट मिलेगी। LG, Samsung, Haier और Godrej जैसे ब्रांड्स के होम अप्लायंसेज़ पर भी 65% तक की छूट दी जाएगी।

Samsung के कई स्मार्टफोन्स जैसे Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06 5G, M16 5G, A55 5G, A56 5G और A36 5G पर भारी छूट मिलेगी। यहां तक कि Samsung Galaxy Z Fold 6 जैसे फोल्डेबल फोन्स भी कम कीमत में उपलब्ध होंगे। कंपनी का दावा है कि ग्राहक Samsung स्मार्टफोन्स पर ₹10,000 से ज़्यादा की बचत कर पाएंगे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story