अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 की धूम: फास्ट डिलीवरी और दीवाली ऑफर्स से बढ़ी रौनक, ऑर्डर की लगी लाइन

Amazon Great Indian Festival 2025
X

Amazon Great Indian Festival 2025

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 में छत्तीसगढ़ के ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। रायपुर में 1-दिन की डिलीवरी 90% बढ़ी, जबकि बिलासपुर में 2-दिन की डिलीवरी तीन गुना हुई। स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, और होम प्रोडक्ट्स में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई।

Amazon Great Indian Festival 2025: त्योहारी सीजन में अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 ने छत्तीसगढ़ के ग्राहकों और विक्रेताओं के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। 22 सितंबर से शुरू हुआ यह फेस्टिवल अब “दीवाली स्पेशल ऑफर्स” के साथ और भी रोमांचक हो गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रायपुर में 1-दिन की डिलीवरी में 90% से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि बिलासपुर में 2-दिन की डिलीवरी तीन गुना तेजी से बढ़ी है। इससे ग्राहकों को अब पहले से कहीं तेज़ और सुविधाजनक डिलीवरी अनुभव मिल रहा है।

अब तक की सबसे बड़ी खरीदारी: स्मार्टफोन, फैशन, और होम प्रोडक्ट्स में उछाल

त्योहारी खरीदारी के दौरान ग्राहकों ने स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी, होम और किचन श्रेणियों में शानदार दिलचस्पी दिखाई है।

अमेजन के “दीवाली स्पेशल डील्स” के तहत ग्राहक अब पा सकते हैं:

  • स्मार्टफोन्स पर 40% तक की छूट
  • इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट
  • टीवी और बड़े उपकरणों पर 65% तक की छूट
  • अमेजन फ्रेश, इको विद एलेक्सा, फायर टीवी और किंडल पर 50% तक की छूट

साथ ही, ग्राहक एक्सिस बैंक, आरबीएल, आईडीएफसी और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड्स तथा आईडीएफसी डेबिट कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।


अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, “छत्तीसगढ़ के ग्राहक इस बार अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल को पहले से कहीं अधिक बड़े पैमाने पर मना रहे हैं। प्रीमियम टीवी से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों तक, हर कैटेगरी में शानदार ग्रोथ दिखी है। हम अपने ग्राहकों को तेज़ डिलीवरी, बेस्ट प्राइस और अधिक विकल्प देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

छोटे और मध्यम विक्रेताओं की सफलता में जोरदार उछाल

इस साल फेस्टिवल के पहले 10 दिनों में छत्तीसगढ़ के छोटे और मध्यम व्यवसायों (SMBs) की भागीदारी रिकॉर्ड स्तर पर रही।

  • टियर 2 और टियर 3 शहरों से दो-तिहाई से अधिक विक्रेता जुड़े
  • ₹1 करोड़ से अधिक बिक्री पार करने वाले SMBs की संख्या में 50% से अधिक की वृद्धि हुई

यह वृद्धि दिखाती है कि अमेज़न का डिजिटल प्लेटफॉर्म स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाते हुए समावेशी आर्थिक विकास को प्रोत्साहित कर रहा है।

प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग में उछाल

रायपुर में ₹75,000–₹1,00,000 की कीमत वाले प्रीमियम टीवी की बिक्री में 35% वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें हाइसेंस ब्रांड 90% ग्रोथ के साथ सबसे आगे रहा।

20,000 रुपये से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन्स की बिक्री में भी दो अंकों की तेजी दर्ज की गई।

हेल्थ और ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की बढ़ी बिक्री

रायपुर और बिलासपुर में ग्राहकों ने हेल्थ सप्लीमेंट्स, ड्राई फ्रूट्स और ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की जमकर खरीदारी की।

ब्यूटी और फैशन सेगमेंट में उछाल

बच्चों के फैशन, महिलाओं के आभूषणों — जैसे झुमके, अंगूठियां और हार — की मांग बढ़ी।

घर सजाने की तैयारी

रायपुर में किचन अप्लायंसेज़ की बिक्री में 135% और बिलासपुर में 140% वृद्धि हुई।

फर्नीचर कैटेगरी में भी बड़ा उछाल देखा गया — टीवी यूनिट्स में 830%, वार्डरोब्स और बेड में 30% से अधिक वृद्धि।

आउटडोर लिविंग और गार्डनिंग का क्रेज

रायपुर में गार्डन प्रोडक्ट्स की बिक्री में 110% और बिलासपुर में 65% वृद्धि दर्ज की गई।

ऑटो एसेसरीज की बढ़ती मांग

दोनों शहरों में ऑटो उपकरण और एक्सेसरीज़ की बिक्री में भी उल्लेखनीय बढ़त देखी गई।

अमेजन पे और यूपीआई बने ग्राहकों की पहली पसंद

फेस्टिवल के दौरान हर 4 में से 1 ग्राहक ने खरीदारी के लिए अमेजन पे उपकरणों का उपयोग किया।

  • हर 4 में से 1 ऑर्डर यूपीआई से भुगतान किया गया
  • यूपीआई उपयोगकर्ताओं में 11% की वृद्धि
  • हर 10 में से 1 ऑर्डर अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से किया गया
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story