सेल-सेल-सेल!: सिर्फ ₹39,999 में पाएं iPhone 14; iPhone 16 Pro और iphone 15 पर भी हजारों की छूट

iPhone 16 Pro, iPhone 15 और iPhone 14 पर बंपर डिस्काउंट।
नवरात्रि के पावन त्योहार के साथ देश की दो सबसे सेल की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। फेस्टिव सीजन पर ग्राहकों के लिए amazon अपनी Great Indian Festival और Flipkart अपनी Big Billion Days सेल लेकर आया है। इस बार दोनों ने डिस्काउंट और ऑफर्स में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खासतौर पर iPhone खरीदने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है।
सेल के दौरान iPhone 14 अब सिर्फ ₹39,999 में मिल रहा है, जबकि iPhone 15, iPhone 16 और iPhone 16 Pro जैसे प्रीमियम मॉडल्स पर भी भारी छूट दी जा रही है। बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डील्स और लिमिटेड स्टॉक ऑफर्स के साथ यह सेल और भी शानदार बन गई है। अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो इससे बेहतर मौका शायद ही दोबारा मिले। आइए देखें डिटेल्स।
iPhone 14 ऑफर (Flipkart ऑफर):
फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 (128GB) वेरिएंट पर धुआं-धार डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart पर अब इसकी कीमत घटकर सिर्फ ₹39,999 हो गई है। यह फोन लॉन्च के समय ₹79,900 का था, यानी कुल ₹39,901 की छूट मिल रही है। इस कीमत में ₹2,000 का बैंक डिस्काउंट भी शामिल है, जो कि चुनिंदा कार्ड्स पर लागू होता है। इसका मतलब है कि ग्राहक अब इस फोन को केवल आधी दाम पर खरीदकर घर ला सकते हैं।iPhone 15 ऑफर (Amazon):
iPhone 15 (128GB), जो कि 2023 में ₹79,900 में लॉन्च हुआ था, अब आमतौर पर ₹59,990 में मिल रहा है। लेकिन Amazon की Great Indian Festival Sale के तहत इसकी कीमत घटाकर ₹43,749 कर दी गई है। इसमें SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी शामिल है।iPhone 16 ऑफर (Flipkart):
iPhone 16 की कीमत हाल ही में iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद ₹69,900 तक घट गई थी। अब Flipkart पर Big Billion Days सेल के दौरान यह ₹51,999 में मिल रहा है। इसके ऊपर Axis Bank और ICICI Bank कार्ड्स पर 10% का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।iPhone 16 Pro ऑफर (Flipkart):
हालांकि Apple ने iPhone 16 Pro को डिस्कंटीन्यू कर दिया है, फिर भी यह कुछ स्टोर्स पर स्टॉक में उपलब्ध है। इसका 128GB मॉडल जो कि लॉन्च पर ₹1,19,900 का था, अब सिर्फ ₹74,900 में मिल रहा है। Flipkart पर चुनिंदा कार्ड्स पर ₹5,000 की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।
iPhone 16 Pro Max ऑफर (Flipkart):
iPhone 16 Pro Max (256GB) अब ₹89,999 के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है। इसमें डायरेक्ट प्राइस कट और ₹5,000 का बैंक डिस्काउंट शामिल है। इस फोन की लॉन्च कीमत ₹1,44,900 थी। हालांकि बैंक डिस्काउंट पाने के लिए योग्य कार्ड होना जरूरी है।इन फेस्टिव सेल्स के दौरान अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है। मगर खरीदारी से पहले बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज वैल्यू जैसे सभी डिटेल्स जरूर चेक कर लें। इसके अलावा, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सेल फिलहाल सिर्फ प्राइम मेबंर्स के लिए लाइव है। अन्य सभी ग्राहक इस सेल का लाभ एक दिन बाद यानी 23 सितंबर से उठा पाएंगे।
