Amazfit Balance 2 लॉन्च: एक बार चार्ज करने पर 21 दिनों तक चलेगी यह घड़ी, जानें क्या है खासियत

Amazfit Balance 2 घड़ी पूरे 21 दिनों की लंबी बैटरी देती है।
Amazfit Balance 2 Launch:Huami ने आधिकारिक रूप से चीन में Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच लॉन्च की है।यह स्मार्टवॉच कई धमाकेदार फीचर्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह घड़ी एक बार चार्ज करने पर 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने की क्षमता रखती है, जिससे यूजर्स को इसे बार-बार चार्ज करने जरूरत नहीं होगी। साथ ही इसमें 1.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, 10ATM वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। इसका मतलब है कि आप इसे पहनकर स्विमिंग भी कर सकते हैं।
Amazfit Balance 2 की कीमत और उपलब्धता
चीन में इस स्मार्टवॉच को 1,969 युआन (लगभग ₹22,700 या $272) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फिलहाल JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी। हालांकि, इसकी चीन से बाहर अन्य मार्केट में उपलब्धता के बारें में कोई जानकारी नहीं है।
Amazfit Balance 2 में क्या है खास?
Amazfit Balance 2 में 1.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 480×480 पिक्सल है। इसे स्क्रैच-रेजिस्टेंट नीलम क्रिस्टल ग्लास से सुरक्षित किया गया है। इसका 47mm का गोल डायल और सिर्फ 42 ग्राम वज़न इसे हल्का और आरामदायक बनाता है। इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप और मैग्नेटिक चार्जिंग बेस मिलता है।
यह स्मार्टवॉच Zepp OS 5 पर चलती है, जो थर्ड-पार्टी ऐप्स को सपोर्ट करती है और स्मूद परफॉर्मेंस देती है। इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिससे आप म्यूजिक और ऐप्स सीधे वॉच में स्टोर कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2, Wi-Fi (2.4GHz) और NFC भी दिया गया है।
ढेरों हेल्थ फीचर्स और 21 दिन की बैटरी लाइफ
हेल्थ फीचर्स में रियल-टाइम हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस एनालिसिस शामिल हैं। यह VO₂ Max, रिकवरी टाइम और ट्रेनिंग लोड जैसे एडवांस फिटनेस डेटा भी देता है। यह दौड़, साइकलिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी को खुद पहचानता है और 10ATM वॉटर रेसिस्टेंट है, जिससे इसे डाइविंग में भी पहन सकते हैं।
अन्य फीचर्स में 5 ग्लोबल सैटेलाइट सिस्टम्स (GPS, GLONASS, Galileo, BeiDou, QZSS) के साथ सटीक लोकेशन ट्रैकिंग, इनबिल्ट माइक और स्पीकर से ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा शामिल है। इसकी 658mAh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 21 दिन तक चल सकती है, जबकि GPS मोड में यह 67 घंटे तक बैकअप देती है।
