Alienware 16 Aurora सीरीज: Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर और 64GB रैम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Alienware 16 Aurora series: Dell की सब्सिडियरी कंपनी Alienware ने शुक्रवार को अपने नए एंट्री और मिड-लेवल लैपटॉप्स Alienware 16 Aurora और Alienware 16X Aurora लॉन्च किए हैं। ये लैपटॉप्स कंपनी के पिछले मॉडलों की तुलना में ज़्यादा सादगी और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आते हैं। इनमें Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर, 64GB तक RAM, 2TB तक SSD स्टोरेज और Nvidia GeForce RTX 5070 GPU का विकल्प मिलता है। ये लैपटॉप्स Windows 11 पर चलते हैं और Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। यहां हम इन लैपटॉप की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
Alienware 16 Aurora सीरीज की कीमत
एलियनवेयर 16 ऑरोरा की कीमत 1,149 डॉलर (लगभग 98,100 रुपये) से शुरू होती है, जबकि एलियनवेयर 16X ऑरोरा की कीमत 1,949 डॉलर (लगभग 1,66,500 रुपये) से शुरू होती है। दोनों लैपटॉप बेहतर GPU के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं, और कंपनी ग्राहकों को अपनी वेबसाइट के ज़रिए कस्टमाइज़्ड बिल्ड ऑर्डर करने की सुविधा भी देगी। भारत सहित अन्य क्षेत्रों में उपलब्धता के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Alienware 16 Aurora सीरीज के स्पेसिफिकेशन
एलियनवेयर 16 ऑरोरा और एलियनवेयर 16X ऑरोरा दोनों मॉडल में 16-इंच (2,560x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है, जिसमें 240Hz रिफ्रेश रेट (16 ऑरोरा मॉडल पर 120Hz) और 500nits तक की पीक ब्राइटनेस है। लैपटॉप विंडोज हैलो सपोर्ट के साथ 1080p IR कैमरा से लैस हैं
एलियनवेयर 16 ऑरोरा इंटेल कोर 9 270H प्रोसेसर से लैस है, जबकि एलियनवेयर 16X ऑरोरा को इंटेल कोर अल्ट्रा 9 CPU तक कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। लैपटॉप 64GB तक रैम और Nvidia GeForce RTX 5070 ग्राफिक्स से लैस हो सकते हैं।
कंपनी ने इन लैपटॉप को 2TB तक NVMe SSD स्टोरेज से लैस किया है। दोनों मॉडल दो USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, दो USB 3.2 Gen 2 Type-C पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट, एक RJ45 ईथरनेट पोर्ट और एक ऑडियो जैक से लैस हैं। दोनों मॉडल वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट देते हैं।
जबकि Alienware 16 Aurora 60Wh या 96Wh बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसका माप 356.98×265.43×22.7mm (2.57kg) है, Alienware 16X Aurora केवल एक 96Wh कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है और इसका माप 356.98×265.43×23.80mm (2.66kg) है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS