Pen सपोर्ट वाली Alcatel V3 सीरीज़ भारत में लॉन्च: धांसू फीचर्स के साथ NXTPAPER डिस्प्ले और 108MP कैमरा, इतनी है कीमत

Alcatel V3 Classic 5G, V3 Pro 5G, V3 Ultra 5G Launch in india
Alcatel V3 5G Series Launch in india: 5G स्मार्टफोन की रेस में अब Alcatel ने भी धमाकेदार एंट्री कर ली है। कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपनी नई Alcatel V3 5G सीरीज़ लॉन्च की है। इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन- V3 Classic, V3 Pro, और V3 Ultra शामिल हैं। खास बात यह है कि इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹12,999 रखी गई है, जिससे ये सीधे बजट सेगमेंट में मौजूद दूसरी कंपनियों जैसे रियलमी, ओप्पो, और मोटोरोला जैसे ब्रांड को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
ब्रांड के Pro और Ultra मॉडल में TCL की NXTPAPER डिस्प्ले तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसे आम LCD पैनल की तुलना में आंखों पर कम असर डालने वाला बताया गया है। ये सभी फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और अधिकतम 8GB LPDDR4X RAM के साथ आते हैं। V3 Classic 5G में 5,200mAh की बैटरी दी गई है। जबकि V3 Pro और V3 Ultra में 5,010mAh की बैटरी मिलती है। Alcatel ने इन तीनों फोन को अलग-अलग यूज़र कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यहां हम इनकी कीमत और अन्य सभी फीचर्स के बारें में बता रहे हैं।
भारत में कीमत और उपलब्धता (Alcatel V3 5G Series india Price)
Alcatel V3 Classic 5G:
- ₹12,999 – 4GB RAM + 128GB स्टोरेज
- ₹14,999 – 6GB RAM + 128GB स्टोरेज
रंग: Cosmic Grey, Halo White
Alcatel V3 Pro 5G:
- ₹17,999 – 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
रंग: Matcha Green, Metallic Grey
Alcatel V3 Ultra 5G:
- ₹19,999 – 6GB RAM + 128GB स्टोरेज
- ₹21,999 – 8GB RAM + 128GB स्टोरेज
रंग: Champagne Gold, Hyper Blue, Ocean Grey
सेल की शुरुआत: 2 जून से, केवल Flipkart पर उपलब्ध
मुख्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Alcatel V3 Series speacification in hindi)
Alcatel V3 सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोन Android 15 पर चलते हैं और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हैं। V3 Classic 5G में 4GB/6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है, जबकि V3 Pro में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। Ultra वेरिएंट 6GB/8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
डिस्प्ले की बात करें तो V3 Classic में 6.67-इंच HD+ स्क्रीन है, जबकि Pro और Ultra में NXTPAPER डिस्प्ले तकनीक दी गई है जो आंखों पर कम असर डालती है। Ultra वर्जन में 6.78-इंच Full HD+ स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और Stylus सपोर्ट भी मौजूद है।
शानदार कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो Classic मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है। Pro में 50MP के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा जोड़ा गया है, वहीं Ultra मॉडल में 108MP + 5MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दमदार बैटरी
बैटरी के मामले में V3 Classic में 5,200mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग है। वहीं Pro और Ultra दोनों में 5,010mAh बैटरी है, लेकिन चार्जिंग स्पीड क्रमशः 18W और 33W है। Ultra वर्जन में ड्यूल स्पीकर्स और DTS X Sound का सपोर्ट भी मिलता है।
अन्य फीचर्स में 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC, 3.5mm जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। Pro और Ultra वेरिएंट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बॉक्स में चार्जर और कवर के साथ Ultra मॉडल में Stylus भी मिलता है।
