Airtel Network Issue: Airtel डाउन? ये 5 आसान ट्रिक आजमाएं, नेटवर्क और इंटरनेट तुरंत हो जाएंगे ठीक

Airtel plans hikes
X
Airtel plans hikes.
क्या आपको भी एयरटेल नेटवर्क या इंटरनेट (Airtel Network issue) की दिक्कत है? तो ये 5 आसान ट्रिक अपनाएं। इसके जरिए आप बिना किसी झंझट के खराब सिग्नल और कॉल ड्रॉप जैसी समस्या को फिक्स कर सकते हैं।

Airtel Network Issue: देशभर में कई एयरटेल यूजर्स मोबाइल इंटरनेट, कॉल और ब्रॉडबैंड सेवाओं में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। Downdetector की रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 मई की रात 8:30 बजे के आसपास हजारों शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें यूजर्स ने कमजोर सिग्नल, कॉल ड्रॉप और इंटरनेट बंद होने की समस्याएं बताईं। यह समस्या कई क्षेत्रों को प्रभावित करती दिख रही है, जिनमें चेन्नई, कोयंबटूर, डिंडीगुल, त्रिशूर और दिल्ली के कुछ हिस्से शामिल हैं।

Downdetector के अनुसार, एयरटेल के अधिकांश लगभग 66% उपयोगकर्ताओं ने नो सिग्नल (कोई नेटवर्क नहीं) की शिकायत की। जबकि 21% को मोबाइल सेवाओं से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 13% यूजर्स को मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी में परेशानी हुई। यदि आप भी इस समस्या से प्रभावित हैं, तो हम यहां आपको इस समस्या को ठीक करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने फोन के नेटवर्क और इंटरनेट दोनों को काफी हद तक खुद फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको यह 5 आसान ट्रिक्स को आजमाना होगा। आइए देखें..

आजमांए यह 5 आसान ट्रिक
1. फोन को डालो एयरप्लेन मोड में (1 मिनट के लिए)
यदि आपके फोन में नेटवर्क या इंटरनेट नहीं आ रहे हैं, तो फोन को कुछ सेकंड के लिए एयरप्लेन मोड में डालें और फिर वापस ऑन करें। इससे नेटवर्क रीफ्रेश हो जाता है।

2. एक बार फोन को कर दो रीस्टार्ट
कई बार छोटी सी गड़बड़ फोन के रिस्टार्ट करने से ही ठीक हो जाती है। नेटवर्क दोबारा कनेक्ट हो सकता है। इसलिए एक बार फोन को जरूर रीस्टार्ट करें।

3. सिम निकालो और दोबारा लगाओ
अगर नेटवर्क नहीं आ रहा, तो सिम कार्ड निकालकर साफ करें और फिर से लगाएं। इससे नेटवर्क सही तरीके से कैच होता है।

4. नेटवर्क सेटिंग्स कर दो रीसेट
फोन की सेटिंग्स में जाकर "Reset Network Settings" चुनें। पुराने बग या सेटिंग गड़बड़ियों से छुटकारा मिलेगा।

5. APN सेटिंग्स जांचें
अगर इंटरनेट नहीं चल रहा है तो फोन की APN (Access Point Name) सेटिंग्स गलत हो सकती हैं। इसे ठीक करने के लिए Airtel की वेबसाइट या कस्टमर केयर से सही APN सेटिंग लें और अपने फोन में अपडेट करें। इससे इंटरनेट दोबारा काम करने लगेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story