Airtel Down: दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में एयरटेल नेटवर्क ठप, कॉल और इंटरनेट बंद

Airtel
Airtel Down: दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में एयरटेल नेटवर्क ठप हो गया है। लाखों यूजर्स को मोबाइल कॉल, इंटरनेट और SMS भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर (Downdetector) की रिपोर्ट के मुताबिक 56% लोगों को कॉलिंग, 26% को मोबाइल इंटरनेट और 18% को नेटवर्क न मिलने की परेशानी हो रही है। एयरटेल ने बयान जारी कर कहा है कि हमारी टीम इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी है।
किन-किन सेवाओं पर असर?
56% यूजर्स को कॉलिंग में समस्या आ रही है जबकि 26% यूजर्स को मोबाइल इंटरनेट में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, 18% यूजर्स ने No Signal की शिकायत कर रहे हैं।
इन शहरों में सर्विस डाउन? (Airtel Down)
दिल्ली, मुंबई, सूरत, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, नागपुर और कोलकाता के यूजर्स ने नेटवर्क डाउन की शिकायत की है।
एयरटेल ने दिय जवाब
कंपनी ने अपने बयान में कहा, "हम इस समय नेटवर्क रुकावट का सामना कर रहे हैं। हमारी टीम समस्या का समाधान करने और सर्विस को तुरंत बहाल करने के लिए काम कर रही है। हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं।"
X पर शिकायतों की बाढ़
यूजर्स ने X (ट्विटर) पर एयरटेल को टैग करते हुए शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स दोनों में समस्या आ रही है, जबकि कुछ को SMS भेजने में भी दिक्कत हो रही है।
#Airtel Down for the past 1 hour in Delhi-NCR!@airtelindia @Airtel_Presence
— Manish Bhatt (@MBHATT89) August 18, 2025
कब ठीक होगी सर्विस?
कंपनी ने समय की सटीक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद जताई है कि नेटवर्क बहुत जल्द बहाल हो जाएगा।
