Airtel 249 Recharge Plan: एयरटेल ने बंद किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अब ₹249 में नहीं मिलेगा डेली 1GB डेटा

Airtel 249 Recharge Plan Closed
X

Airtel 249 Recharge Plan Closed

Airtel का सबसे किफायती ₹249 वाला डेटा प्लान आज रात 12 बजे से बंद कर दिया जाएगा, जिसमें रोजाना 1GB डेटा मिलता था। अब यूजर्स को ₹299 से रिचार्ज करना होगा।

Airtel 249 Recharge Plan Closed: भारती एयरटेल (Airtel) के करोड़ों यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। कंपनी ने बुधवार को घोषणा कि है की वह अपना सबसे किफायती और लोकप्रिय ₹249 वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान बंद करने जा रही है। यह प्लान आज रात 12 बजे से कंपनी की अधिकारिक साइट से हटा दिया जाएगा। यह प्लान देशभर में उन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय था, जो कम कीमत में सीमित डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते थे।

इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS जैसी सुविधाएं मिलती थीं। अब यूजर्स को यही या इससे अधिक बेनिफिट्स पाने के लिए ₹299 या इससे ऊपर के प्लान का रुख करना होगा।

आज रात से होगा बंद ₹249 प्लान

Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर ₹249 वाले प्लान के साथ "Product Closing Tonight" टैग दिख रहा है। साइट पर साफ तौर पर लिखा है कि यह प्लान 20 अगस्त 2025 की रात 12 बजे के बाद हटाया जा रहा है। यानी अगर आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आज रात से पहले रिचार्ज कर लें।

क्या मिलता था ₹249 के प्लान में?
Airtel का ₹249 प्रीपेड प्लान देश में करोड़ों यूजर्स का पसंदीदा विकल्प था, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो सीमित डेटा के साथ किफायती रिचार्ज चाहते थे। इस प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा , 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती थी। यह पू्रे 24 दिन की वैद्यता के साथ आता था।

साथ ही, इसमें कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स भी थे जैसे: Airtel Xstream की फ्री सब्सक्रिप्शन, HelloTunes की 30 दिन की वैधता, Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन (₹17,000 की वैल्यू) आदि सुविधाएं शामिल है।

अब क्या विकल्प है?

₹249 प्लान के हटने के बाद, Airtel का सबसे किफायती डेली डेटा प्लान अब ₹299 वाला बन गया है, जिसमें डेली 1.5GB डेटा और 28 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं। हालांकि इसमें ज़्यादा डेटा मिलता है, लेकिन जिन यूजर्स को सिर्फ 1GB प्रतिदिन की जरूरत है, उनके लिए यह अतिरिक्त खर्च साबित हो सकता है।

Jio पहले ही बंद कर चुका है ₹249 प्लान

रिलायंस जियो भी ₹249 वाला 1GB/Day डेटा प्लान पहले ही बंद कर चुका है। वहां भी अब यूजर्स को ₹299 का रिचार्ज करना पड़ता है। इससे पहले रिलायंस जियो (Jio) ने भी अपना ₹249 वाला 1GB/Day प्लान बंद कर चुका है। अब वहां भी ₹299 का प्लान सबसे सस्ता विकल्प है जिसमें डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story