Ai+ Nova Flip: ब्रांड का पहला फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन जल्द होगा लॉन्च, टीजर हुआ जारी

Ai+ Nova Flip फोन जल्द होगा लॉन्च।
स्मार्टफोन ब्रांड Ai+ अब भारत में फोल्डेबल फोन सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है। माधव शेठ के नेतृत्व वाली कंपनी ने अपने पहले फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Ai+ Nova Flip को आधिकारिक तौर पर टीज़ कर दिया है। यह फोन ब्रांड के लिए एक नया और अहम कदम माना जा रहा है। टीज़र से संकेत मिलते हैं कि Nova Flip जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसे किफायती सेगमेंट में प्रीमियम फ्लिप फोनों के विकल्प के तौर पर पेश किया जा सकता है।
Ai+ Nova Flip का टीजर हुआ लाइव: जानें क्या होगा खास?
अपकमिंग फोन का टीजर खुद माधव शेठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। उन्होंने एक छोटा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “Some things are better when flipped”। वीडियो में “SEE YOU ON THE FLIP SIDE” टैगलाइन दिखाई देती है और अंत में साफ तौर पर “Coming Soon” लिखा हुआ नजर आता है, जिससे साफ है कि फोन की लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है।
हालांकि Ai+ ने अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीज़र से इसके डिजाइन की झलक जरूर मिलती है। Nova Flip सिल्वर या ग्रे फिनिश में नजर आता है और इसका लुक काफी साफ-सुथरा और मिनिमल है। फोन के दाईं तरफ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जिनके नीचे पावर बटन मौजूद है, जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की भी संभावना है। खास बात यह है कि पावर बटन पर लाल रंग का एक्सेंट दिया गया है, जो फोन के हल्के रंग के डिजाइन में अच्छा कॉन्ट्रास्ट जोड़ता है। इसके अलावा फ्रेम पर एंटीना लाइन्स और पीछे की तरफ हल्का सा बाहर निकला कैमरा मॉड्यूल भी दिखाई देता है।
Ai+ आने वाले दिनों में अपने टीज़र कैंपेन के जरिए फोन से जुड़ी और जानकारी साझा कर सकता है। Nova Flip, जुलाई में लॉन्च हुए Pulse और Nova 5G के बाद ब्रांड का तीसरा स्मार्टफोन होगा। हाल ही में इन दोनों फोनों को भी नया Red कलर ऑप्शन मिला है, जिससे इनके कुल कलर वेरिएंट्स की संख्या बढ़ गई है।
Nova Flip के साथ Ai+ स्मार्टफोन भारत में बढ़ती फोल्डेबल फोन की मांग को भुनाने की कोशिश कर रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे Samsung और Motorola जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम फ्लिप फोनों के मुकाबले एक ज्यादा किफायती विकल्प के तौर पर पेश कर सकती है, क्योंकि भारत में यह सेगमेंट अभी भी काफी सीमित है।
