Acer का 5G WiFi हॉटस्पॉट लॉन्च: एक साथ 16 गैजेट्स कर सकेंगे कनेक्ट, दुनियाभर में मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

Acer Connect M4 5G Mobile Hotspot
Acer ने भारत में अपना नया Connect M4 5G Mobile Wi-Fi हॉटस्पॉट लॉन्च किया है। पहली नजर में यह डिवाइस एक छोटा स्मार्टफोन लग सकता है, क्योंकि इसमें टच स्क्रीन है और इसका डिज़ाइन भी कॉम्पैक्ट है। लेकिन यह कोई फोन नहीं है, बल्कि एक पॉकेट साइज Wi-Fi राउटर है।
इस हॉटस्पॉट डिवाइस में आप Nano SIM, eSIM या vSIM लगा सकते हैं और यह आपको दुनियाभर में, बिना SIM बदले, हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस देता है। Wi-Fi 6 तकनीक की मदद से यह एक साथ 16 डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ सकता है — जैसे आपके लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट, स्मार्ट टीवी आदि। Acer का दावा है कि यह डिवाइस 135 से ज्यादा देशों में काम करता है, और ट्रैवलर्स, फ्रीलांसरों या रिमोट वर्क करने वालों के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है।
परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन
Acer Connect M4 5G हॉटस्पॉट एक पावरफुल डिवाइस है जिसमें MediaTek MT8791 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 2 हाई-परफॉर्मेंस Cortex-A78 कोर (2.6GHz) और 6 पावर-एफिशिएंट Cortex-A55 कोर (2.0GHz) शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM G68 MC4 GPU मौजूद है। यह डिवाइस 3GB LPDDR4X रैम और 8GB eMMC स्टोरेज के साथ आता है, जिससे इसका परफॉर्मेंस स्मूद बना रहता है। इसके फ्रंट पर 2.4-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिससे यूज़र्स डिवाइस की सेटिंग्स और कनेक्शन डिटेल्स को आसानी से देख सकते हैं।
