Acer Chromebook Spin 311: टच डिस्प्ले, MediaTek चिप के साथ मिलेगी 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ, देखिए पूरी डिटेल

Acer Chromebook Spin 311 Launched
Acer ने दो नए लैपटॉप मॉडल Acer Chromebook Spin 311 और Acer Chromebook 311 लॉन्च किए है, खासतौर पर छात्रों और शिक्षा के लिए डिजाइन किया गए है। ये कंपनी के पहले Chromebooks हैं, जिनमें MediaTek Kompanio 540 CPU चिप दिया गया है। Acer Chromebook Spin 311 को खासतौर पर छात्रों और शिक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 11.6-इंच का टच डिस्प्ले और 15 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। यह Chromebook टिकाऊ बिल्ड और स्पिल-रेसिस्टेंट कीबोर्ड के साथ आता है, जो इसे क्लासरूम और साझा लर्निंग एनवायरनमेंट के लिए परफेक्ट बनाता है।
ChromeOS पर चलने वाला यह लैपटॉप HD डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग, Wi-Fi 7, और MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड के साथ आता है। आइए देखें Acer Chromebook Spin 311 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी डिटेल।
Acer Chromebook Spin 311, Chromebook 311 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी के अनुसार, Acer Chromebook 311 की शुरुआती कीमत नॉर्थ अमेरिका में $499.99 (लगभग ₹45,800) और EMEA (यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका) क्षेत्र में EUR 329 (लगभग ₹35,200) रखी गई है। वहीं, Acer Chromebook Spin 311 की शुरुआती कीमत नॉर्थ अमेरिका में $579.99 (लगभग ₹53,100) और EMEA क्षेत्र में EUR 379 (लगभग ₹40,600) है।
दोनों मॉडल मार्च से नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने बताया है कि अलग-अलग क्षेत्रों में कीमत और कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव हो सकता है।
Acer Chromebook Spin 311 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Acer के इन नए Chromebook मॉडल्स में 11.6-इंच HD (1366×768 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। Chromebook Spin 311 में 360-डिग्री हिंज के साथ कन्वर्टिबल डिजाइन और टच सपोर्ट मिलता है। Chromebook 311 में स्टैंडर्ड क्लैमशेल डिजाइन दिया गया है। कुछ चुनिंदा कॉन्फ़िगरेशन में एंटीमाइक्रोबियल Corning Gorilla Glass और TÜV Rheinland सर्टिफाइड लो-ब्लू लाइट पैनल भी दिए गए हैं।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
दोनों Chromebook में ऑक्टा-कोर MediaTek Kompanio 540 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 2 Arm Cortex-A78 कोर और 6 Cortex-A55 कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 GPU मिलता है।
इनमें 8GB तक LPDDR5x रैम और 32GB, 64GB या 128GB eMMC स्टोरेज का विकल्प है। दोनों मॉडल ChromeOS पर चलते हैं और इनमें Chrome Education Upgrade का ऑप्शन भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी और कैमरा
कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wi-Fi 7 या Wi-Fi 6E और कॉन्फ़िगरेशन के अनुसार Bluetooth 5.3 या Bluetooth 5.2 सपोर्ट मिलता है। पोर्ट्स में दो USB Type-C पोर्ट (चार्जिंग और DisplayPort सपोर्ट के साथ) और दो USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं।
दोनों Chromebook में 1080p फुल-HD वेबकैम (प्राइवेसी शटर के साथ), डुअल माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। क्लासरूम प्रोजेक्ट्स के लिए 5MP वर्ल्ड-फेसिंग कैमरा का ऑप्शन भी मिलता है।
सुरक्षा के लिए इनमें Titan C Trusted Platform Module, और Kensington लॉक स्लॉट दिया गया है। Acer Chromebook Spin 311 और Chromebook 311 MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड पर खरे उतरते हैं। इनमें स्पिल-रेसिस्टेंट कीबोर्ड, मजबूत पोर्ट्स, शॉक-एब्जॉर्बिंग बंपर्स और आसान रिपेयर के लिए मॉड्यूलर कंपोनेंट्स दिए गए हैं। दोनों मॉडल में 45Wh बैटरी दी गई है, जो 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
