Aadhar Card Update: आधार सेंटर जानें की टेंशन खत्म! अब घर बैठें बदल सकेंगे मोबाइल नंबर-पता; जानिए कैसे

Aadhaar App New feature
X

Aadhaar App में आ रहा शानदार फीचर, घर बैठे बदल सकेंगे नाम व पता। 

UIDAI आधार ऐप में एक बेहद खास और एक उपयोगी फीचर को जोड़ने जा रहा है। इसके जरिए अब यूजर्स घर बैठें मोबाइल नंबर और पता जैसी छोटी-बड़ी चीजों को घर बैठे अपडेट कर सकेंगे, वो भी बिना किसी आधार सेंटर के चक्कर लगाए।

Aadhar Card Update: आधार कार्ड में क्या आपको भी एड्रेस या नंबर चेंज कराना है, लेकिन आधार सेंटर जानें का समय नहीं निकाल पा रहे हैं? तो अब चिंता की बात नहीं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जल्द ही आधार यूजर्स के लिए अपने डिजीटल आधार ऐप में एक नया और बेहद उपयोगी फीचर जोड़ने जा रहा है। इसके जरिए अब यूजर्स अपना मोबाइल नंबर और एड्रेस जैसी छोटी-मोटी चीजों को घर बैठे अपडेट कर सकेंगे।

इस कदम का उद्देश्य उस परेशानी को खत्म करना है, जिसमें लोगों को केंद्र जाकर कागजी कार्रवाई, लंबी कतारें और इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब इस फीचर के एक बार रोलआउट होने के बाद आप कुछ आसान स्टेप्स और स्मार्टफोन से ही आपका काम आसानी से कर पाएंगे।

यूजर्स को क्या होगा फायदा?

वर्तमान में, आधार में महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर या पता में कोई भी बदलाव करने के लिए सत्यापन के लिए आधार केंद्र जाना आवश्यक है। यह प्रोसेस सिनीयर सिटीजन, विकलांग व्यक्तियों और दूरदराज या ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी रही है, जहां एनरोलमेंट केंद्रों तक पहुंच सीमित है। UIDAI का यह नया ऑनलाइन सिस्टम अपडेट इस पूरी प्रोसेस को को तेज़, सरल और अधिक सुलभ बना देगा।

आधार ऐप के जरिए डिजिटल वेरिफिकेशन

UIDAI ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट में बताया कि मोबाइल और पता अपडेट दोनों डिजिटल ऑथेंटिकेशन के जरिए ऐप में संभव होंगे। इस सुविधा के आने के बाद, यूजर्स घर बैठे अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे, वो भी बिना किसी आधार केंद्र जाए। UIDAI ने यह बताया है कि मोबाइल नंबर अपडेट में यूजर्स की पहचान सुरक्षित रूप से वेरिफाई करने के लिए OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग किया जाएगा।

अपडेट प्रक्रिया कैसे काम करेगी?

  • मोबाइल नंबर या पता बदलने के लिए सबसे पहले, यूजर्स को उनके पुराने या नए मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
  • फिर, ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा, जिससे लाइव फेस डेटा आधार रिकॉर्ड से मैच किया जाएगा।
  • इस प्रक्रिया में किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।
  • फिर यूजर्स को अपना आधार नंबर डालना होगा, और भाषा चुनना होगा। इसके बाद, OTP वेरिफिकेशन, और फेस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।
  • इसके बाद सेफ्टी के लिए आपको छह अंकों का पिन भी बनाना होगा।

अभी ये फीचर लाइव नहीं है, लेकिन UIDAI ने सुझाव दिया है कि यूजर्स Android या iOS पर आधार ऐप डाउनलोड कर लें और अपडेट के लिए आधिकारिक घोषणाओं को फॉलो करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story