32MP सेल्फी कैमरा, 68W चार्जिंग और 8GB रैम वाला ये 5G फोन हुआ ₹7,700 सस्ता, जानें कैसे उठाएं लाभ

32Mp selfie camera Phone Motorola Edge 50 Fusion became cheaper by ₹ 7,700
X

Motorola Edge 50 Fusion अमेजन पर ₹7,700 सस्ता मिल रहा है।

Motorola Edge 50 Fusion अमेजन पर तगडे़ डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यदि आप कैमरा और परफॉर्मेंस फोक्स्ड नया फोन ढूंढ रहे हैं, तब यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। देखें ऑफर डिटेल।

20 हजार के बजट में स्टाइलिश और खूबसूरत डिजाइन वाला कैमरा फोक्स्ड 5G स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। अमेजन से आज हम लाएं बेहतरीन 5जी फोन Motorola Edge 50 Fusion, जो धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। सेल ऑफर के तहत ग्राहक इसे अभी पूरे ₹7,700 की बचत के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा भी, आपको नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और पुराने मोबाइल को एक्सचेंज करने का ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे अतिरिक्त बचत की जा सकती है।

बता दें, Motorola Edge 50 Fusion में 3D कर्व्ड डिस्प्ले, वेगन लेदर बैक फिनिश और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। चलिए अब फोन का ऑफर प्राइस और अन्य फीचर्स के बारें में जानें।

Motorola Edge 50 Fusion की कीमत और ऑफर

Motorola Edge 50 Fusion को Amazon पर तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। फोन की असल कीमत ₹25,999 है, लेकिन अभी यह ₹19,799 में मिल रहा है, यानी आपको 24% की छूट मिल रही है।

अगर आप SBI डेबिट कार्ड या चुनिंदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ₹1,500 तक का और डिस्काउंट मिल सकता है। इससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आप अपना पुराना फोन बदलते हैं, तो आपको ₹18,700 तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है, जो आपके पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर करेगा।

अगर आप एक्सचेंज नहीं करना चाहते, तब भी फोन ₹19,799 में मिल रहा है। साथ ही, Amazon पर नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत ₹955 प्रति माह से होती है।

Motorola Edge 50 Fusion फीचर्स

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में 6.7 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन में HDR10+, 144Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है, जिससे यह शॉक प्रूफ और मामूली झटकों को आसानी से झेल सकता है।

परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस, में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 चिपसेट दिया गया है, जो एड्रेनो 710 GPU, 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर सपोर्ट के लिए, यह एंड्रॉइड 14-आधारित कस्टम स्किन पर चलता है।

फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX700 सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। आगे की तरफ, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी भी है और यह 68W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story