Laptop Under 25K: ₹25000 से कम में 3 दमदार लैपटॉप, अमेजन से तुरंत करें ऑर्डर

Laptop Under 25K
X

Laptop Under 25K

Laptop Under 25K: यहां हम आपके लिए 25 हजार से कम में तीन जबरदस्त लैपटॉप की लिस्ट लेकर आएं है, जो स्टूडेंट से लेकर प्रोफेशनल यूजर्स के लिए एकदम बढ़िया है।

Best Laptop Under 25K: अगर आपका बजट ₹25,000 से कम है और इस टाइट बजट के साथ एक बढ़िया और अच्छा नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए परफेक्ट है। दरअसल ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इन दिनों चल रही डेली डिस्काउंट डेज सेल में लैपटॉप पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप 25 हजार रुपए से भी कम कीमत में एक अच्छा और भरोसेमंद लैपटॉप खरीद सकते हैं।

ऐसे में आपकी परेशानी को थोड़ा कम करने के लिए हम यहां 25 हजार के बजट में 3 सबसे बढ़िया लैपटॉप की लिस्ट लेकर आएं है, जिनमें Acer और Asus जैसे टॉप ब्रांड शामिल है। जानिए अब इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से...

Acer SmartChoice Aspire 3 Laptop

एसर का यह लैपटॉप फिलहाल अमेजन पर पूरे 29% की छूट के साथ सिर्फ ₹23,990 में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसकी M.R.P. ₹33,999 है। इसके साथ ही आपको लैपटॉप पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जिससे इस लैपटॉप पर आप अधिक बचत कर सकते हैं। साथ ही ग्राहक इसे ₹1,158 की मंथली No Cost EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं। यह पूरे 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

फीचर्स

  • प्रोसेसर: इसमें Intel Celeron N4500 (2.80GHz तक, 2 कोर) प्रोसेसर मिलता है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए उपयुक्त है।
  • रैम: इसमें स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए 8GB LPDDR4X रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है।
  • डिस्प्ले: लैपटॉप में 15.6" HD (1366x768) स्क्रीन है, जो नैरो बेज़ल और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन के साथ आती है।
  • कनेक्टिविटी: Dual Band Wi-Fi 5, USB 3.0, HDMI पोर्ट।

ASUS Vivobook Go 15, Intel Celeron N4500,

ASUS का यह लैपटॉप फिलहाल अमेजन पर पूरे 46% की छूट के साथ सिर्फ ₹24,990 में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसकी M.R.P. ₹45,990है। इसके साथ ही आपको लैपटॉप पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जिससे इस लैपटॉप पर आप अधिक बचत कर सकते हैं। साथ ही ग्राहक इसे ₹1,206 की मंथली No Cost EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं। यह पूरे 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

फीचर्स

  • प्रोसेसर: इसमें Intel Celeron N4500 (1.1GHz बेस स्पीड, 4MB कैश, 2.8GHz तक टर्बो, 2 कोर) चिप दी गई है ,जो रोजमर्रा के कामों के लिए दमदार और भरोसेमंद परफॉर्मेंस प्रदान करती है।
  • डिस्प्ले: यह 15.6-इंच का फुल HD स्क्रीन (1920 x 1080) के साथ आता है। जिसका 16:9 एस्पेक्ट रेशियो, 60Hz रिफ्रेश रेट और 200 निट्स ब्राइटनेस मिलती है, जिससे शानदार क्लैरिटी और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
  • मेमोरी और स्टोरेज: इसमें 8GB DDR4 RAM और 512GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD शामिल है।
  • सॉफ्टवेयर: Microsoft 365 Basic (1 साल के लिए 100GB क्लाउड स्टोरेज) + Office Home 2024 (लाइफटाइम वैलिडिटी) – पढ़ाई, ऑफिस वर्क और डॉक्युमेंट्स के लिए परफेक्ट।
  • बैटरी: 42WHr, 3-सेल Li-ion बैटरी – सामान्य उपयोग के लिए अच्छा बैकअप।

AVITA Liber E 12th Gen Intel core i3

AVITA का यह लैपटॉप फिलहाल अमेजन पर पूरे 43% की छूट के साथ सिर्फ ₹22,689 में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसकी M.R.P. ₹33,990 है। इसके साथ ही आपको लैपटॉप पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जिससे इस लैपटॉप पर आप अधिक बचत कर सकते हैं। साथ ही ग्राहक इसे ₹1,095 की मंथली No Cost EMI पर भी इसे खरीद सकते हैं। यह पूरे 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

फीचर्स

  • हाई-स्पीड प्रोसेसिंग: यह Intel i3-1215U प्रोसेसर से लैस है, जो टर्बो फ्रीक्वेंसी 4.4GHz तक औऱ तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देता है।
  • डिस्प्ले: इसमें 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ Intel Iris Xe Graphics मिलता है, जो बेहतरीन ग्राफिक्स और क्लियर व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
  • स्टोरेज: इसमें 512GB SSD की स्टोरेज मिलती है, जिससे तेजी से डेटा एक्सेस और पर्याप्त स्टोरेज स्पेस मिलता।
  • सॉफ्टवेयर: यह डिवाइस लेटेस्ट Windows 11 OS पर रन करता है, जो स्मूथ और यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है।
  • पोर्टेबल डिज़ाइन: इसका वज़न सिर्फ 1840 ग्राम है, जिससे इसे आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story