₹10,000 से कम में 3 धाकड़ 5G फोन: मिलेगा 50Mp कैमरा और जबरदस्त बैटरी, जानें कौन सा है आपके लिए बेस्ट

Best 5G smartphone under 10000
अगर आप बजट में रहते हुए भी एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ₹10,000 से कम कीमत में उपलब्ध 3 ऐसे धाकड़ 5G फोन के बारे में बताएंगे, जिनमें 50MP का शानदार कैमरा और जबरदस्त बैटरी लाइफ शामिल है। चाहे फोटो क्लिक करनी हो या गेम खेलना, ये स्मार्टफोन हर लिहाज से बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सा फोन आपके लिए सबसे सही रहेगा और आपके बजट में सबसे ज्यादा वैल्यू देगा।
Redmi 14C 5G
यह फोन अमेजन पर अभी सिर्फ ₹9,998 में मिल रहा है। फोन पर EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। यह डिवाइस 50MP डुअल कैमरा के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 5160mAh की बैटरी लगाई है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए इसमें सुपरफास्ट 4nm Snapdragon 4 Gen 2 चिप लगी है, जो 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।POCO M6 Plus 5G
पोको M6 Plus 5G का 8+128GB वेरिएंट अमेजन पर फिलहाल सिर्फ 10,299 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। यदि आपके फोन खरीदने के लिए एक साथ इतने पैसे नहीं तो इसे EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। डिवाइस में 17.24cm FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।पावर के लिए इसमें 5030mAh बड़ी बैटरी लगी है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 चिप पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें शानदार 108MP कैमरा मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 3.5mm Jack, IR Blaster, IP53 रेटिंग की सुविधा भी मिलती है।
Tecno ZENO 5G
टेक्नो का यह लेटेस्ट 5जी फोन का 4GB RAM 128GB ROM वेरिएंट अमेजन से अभी सिर्फ ₹10,299 में खरीदा जा सकता है। खास बात है कि फोन पर 2 हजार रुपए का शानदार कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। इससे डिवाइस की कीमत और भी कम हो जाती है।
यह हैंडसेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली पंच होल 6.7" HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें D6300 5G Processor दिया गया है। जेनो 5जी में शानदार AI फीचर्स है और 5-Year Fluency परफॉर्मेंस का वादा किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Camera है।
