तत्‍काल टिकट हुआ महंगा, पचास प्रतिशत सामान्‍य तत्‍काल टिकट के बाद बढ़ता जाएगा किराए

तत्‍काल टिकट हुआ महंगा, पचास प्रतिशत सामान्‍य तत्‍काल टिकट के बाद बढ़ता जाएगा किराए
X
तत्काल टिकट का बढ़ा हुआ चार्ज प्रीमियम तत्काल कोटे के टिकट के नाम से वसूला जाएगा।
नई दिल्‍ली. ट्रेन का तत्काल टिकट लेकर सफर करने वालों को अब ज्यादा किराया देना होगा। रेलवे ने फैसला किया है कि हर जोन की पांच लोकप्रिय ट्रेनों में तत्काल कोटा के पचास फीसदी टिकट प्रीमियम दाम पर बेचे जाएंगे। यानी जितनी ज्यादा मांग, उतना ज्यादा किराया। वैसे अधिकतम किराया मूल किराये से तीन गुना तक ही लिया जा सकेगा।रेलवे की तत्काल सेवा के भरोसे रहने वाले आधे लोगों को अब ज्यादा कीमत अदा करनी होगी।
रेलवे ने फैसला किया है कि हर जोन की पांच-पांच लोकप्रिय ट्रेनों के तत्काल कोटे की शुरुआती 50 फीसदी सीटों के लिए प्रीमियम किराया वसूला जाएगा। यानी जितनी ज्यादा मांग, उतना अधिक किराया लिया जाएगा।रेलवे के मुताबिक अधिकतम किराया मूल किराये से तीन गुना तक ही हो सकेगा। बाकी पचास फीसदी सीटें पहले के मुताबिक सामान्य किराये पर बेची जाएंगी। बीजेपी ने इस फैसले को समय की जरूरत बताया है। लेकिन कांग्रेस ने इस पर चुटकी ली है।
पार्टी नेता राशिद अल्वी ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर पहले भी किराया बढ़ाया था। कल ही गोरखपुर में रेल दुर्घटना हुई है। सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे और किराया बढ़ाया जा रहा है।रेलवे की दलील है कि तत्काल सेवा में पचास फीसदी किराया बढ़ाने से इसकी मांग को नियंत्रित किया जा सकेगा और वही व्यक्ति सफर करेगा, जिसके लिए कोई आपात स्थिति होगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद एनडीए सरकार ने अपने पहले रेल बजट में किराये में बढ़ोतरी की थी। पिछले कई सालों से राजनीतिक मजबूरियों के चलते रेल किराया नहीं बढ़ाया गया था। जिसके कारण रेलवे की माली हालत लगातार खराब होती जा रही है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, विस्‍तार से, बढ़ा तत्‍काल टिकट का किराया-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story