CWC 2015: रैना की चाह युवराज बनना, धोनी से सीखा बहुत कुछ

CWC 2015: रैना की चाह युवराज बनना, धोनी से सीखा बहुत कुछ
X
मैंने युवराज सिंह और एमएस धोनी से जो सीखा है- रैना
मेलबर्न. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया के लिए वही भूमिका निभाना चाहते हैं जो 2011 में युवराज सिंह ने निभाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ रैना ने नंबर चार बल्लेबाज के तौर पर महज 56 गेंद पर 74 रन बनाकर टीम को 300 रन तक पहुंचने में मदद की थी।
अपनी इस पारी के बारे में बीसीसीआई टीवी को दिए एक इंटरव्यू में रैना ने कहा, 'मैंने युवराज सिंह और एमएस धोनी से जो सीखा है, उसे अपनाने की कोशिश कर रहा हूं। पिछले वर्ल्डकप में मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरा था, तब मुझे ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था। मैंने ये देखा था कि युवी किस तरह मैच को फिनिश किया करते थे।'
सुरेश रैना ने आगे कहा, 'मैं वर्ल्डकप में युवराज सिंह की भूमिका निभाना चाहता हूं। अच्छी फील्डिंग करना चाहता हूं, अच्छी गेंदबाज़ी करना चाहता हूं और बल्लेबाज़ी भी।' युवराज सिंह 2011 में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। सुरेश रैना ने ये भी साफ किया है कि वे जरूरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहते हैं और जरूरत पड़ने पर संभल कर पारी बढ़ाने की कोशिश भी करेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को चुनौतीपूर्ण मानते हुए रैना ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मैच हमेशा दबाव वाले होते हैं। ये मेरा दूसरा वर्ल्डकप था और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच भी, दोनों मैच हम जीतने में कामयाब रहे। मैं उनके इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहता हूं।'
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कप्तान धोनी के बारे में क्या कहा रैना ने -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story