रेलवे का कायाकल्प करेगा बोर्ड, बुनियादी सुविधाएं होगी विश्वस्तरीय

रेलवे का कायाकल्प करेगा बोर्ड, बुनियादी सुविधाएं होगी विश्वस्तरीय
X
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे की आर्थिक हालत मजबूत बनाने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने पर जोर दिया है।
नई दिल्ली. भारी भरकम निवेश व संसाधनों की जरूरत बताई रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे की आर्थिक हालत मजबूत बनाने के लिए भारी-भरकम निवेश की जरूरत और आवश्यक संसाधन जुटाने पर जोर दिया है। प्रभु ने सोमवार को नई दिल्ली में रेल मंत्रालय में वित्तीय मसलों पर नवगठित सलाहकार बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए उम्मीद जतायी कि बोर्ड रेलवे के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए निवेश आकर्षित करने से जुड़े मसलों पर मार्ग-दर्शन करेगा एवं सलाह देगा।
इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल, रेलवे बोर्ड के सदस्यों, मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और आईआरएफसी के प्रबंध निदेशक ने भी बैठक में हिस्सा लिया। सलाहकार समिति के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इनमें आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के चेयरमैन के वी कामथ, एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य, आईडीएफसी के कार्यकारी चेयरमैन डॉ. राजीव लाल और द क्वीनटिलियन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक राघव बहल शामिल थे।
रेल मंत्री ने संसद में रेल बजट पर चर्चा के दौरान अपने जवाब में सलाहकार बोर्ड के गठन की घोषणा की थी। इस बोर्ड में वित्तीय जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। उम्मीद की जाती है कि यह बोर्ड रेलवे के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए निवेश आकर्षित करने से जुड़े मसलों पर मार्ग-दर्शन करेगा एवं सलाह देगा। प्रभु ने अपने प्रथम बजट में अगले पांच वर्षों के दौरान रेलवे में 8.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story