अयोध्या में बनेगा राम मंदिर! जानिए क्या है भाजपा की योजना

X
By - haribhoomi.com |23 Aug 2014 6:30 PM
भाजपा नेता का मानना है कि बाबरी मस्जिद के वंशानुगत देख रेख करने वाले को नोटिस जारी करके राम जन्मभूमि पर दावे को औपचारिक रूप से वापस लेने को कहा जा सकता है
नयी दिल्ली. राम मंदिर बनाने के लिए भाजपा नेता अब कमर कस रहे हैं। इसी को देखते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वर्ष 2016 तक अयोध्या में राम मंदिर का पुनर्निर्माण करने की दिशा में पहल करके मतदाताओं से की गयी पार्टी की प्रतिबद्धतता को पूरा करें। स्वामी ने इस बाबत प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सुझाव दिया है कि पूर्व प्रधान न्यायाधीश एसएच कपाड़िया को मंदिर के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। यह सलाह भी दी गई है कि वह जनरल वीके सिंह जैसे मंत्री के साथ ताल-मेल बना कर काम को आगे बढ़ाए।
भाजपा नेता का मानना है कि बाबरी मस्जिद के वंशानुगत देख रेख करने वाले को नोटिस जारी करके राम जन्मभूमि पर दावे को औपचारिक रूप से वापस लेने को कहा जा सकता है। इसके बदले उन्हें मस्जिद निर्माण के लिए सार्वजनिक खर्च पर सरयू नदी के उस पार वैकल्पिक जगह की पेशकश की जा सकती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी ने यह सुझाव भी दिया कि इस प्रस्ताव पर सहमति बनाने के लिए इस्लामी विद्वानों की बैठक बुलायी जा सकती है, जिसमें विदेश से भी मुस्लिम जानकार को बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर इससे बात नहीं बनती है, तो सरकार को चाहिए कि वह इस संबंध में संसद में एक समर्थकारी विधेयक लाकर उसे पारित कराये. स्वामी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर राम मंदिर पुनर्निर्माण समिति का गठन किया जाना चाहिए।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, बीजेपी कार्यसमिति में हो रही लव जेहाद पर चर्चा -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS