टल गया बड़ा हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी

टल गया बड़ा हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतरी
X
गाड़ी ने रफ्तार पकड़नी शुरू ही की थी कि लिलुआ में पटरी से उतर गई।

कोलकाता. रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस हावडा स्टेशन से खुलने के कुछ देर बाद ही पटरी से उतर गई। सुबह सवा आठ बजे ट्रेन हावडा से नई दिल्ली के लिये रवाना हुई और 15 मिनट बाद अगले स्टेशन लिलुआ में पूर्वा एक्सप्रेस के12 डिब्बे पटरी से उतर गये। इस हादसे में दो यात्रियों के घायल होने की खबर है। घटना की खबर पाकर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे की वहज अब तक सामने नहीं आ सकी है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि लिलुआ स्टेशन के पांच नंबर लाईन से गुजरने के दौरान ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गये।

हादसे के कारण हावडा स्टेशन के 3 , 4 और 5 नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेनों का आवागमन काफी देर तक ठप रहा। दूसरी तरफ हावडा-बर्दवान कर्ड लाईन पर काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा जबकि मेन लाईन पर करीब 45 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहने के बाद ट्रेनो का आवागमन फिर से शुरू हो गया। पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों को लोकल ट्रेन के जरिये वापस हावडा स्टेशन लाया गया। बाद में एक विशेष ट्रेन का इंतजाम कर यात्रियों को उनके गंतव्य के लिये रवाना किया गया। इस घटना के चलते कई ट्रेनों का समय सारिणी बिलंवित हो गई जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पडा।

नीचे की स्लाइड्स में जानिए, घर बैठे अपनी ट्रेन का हाल-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story