कुदरत का कहर: बादल फटा, घर बहे, लोग मलबे में दबे; देखें उत्तरकाशी में आई तबाही का मंजर

उत्तरकाशी बादल फटा: धराली में मलबे में समाए घर, तस्वीरें और वीडियो में देखें तबाही का मंजर
Dharali cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में मंगलवार, 5 अगस्त रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। अचानक आई बाढ़ और मलबे के सैलाब ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं। राहत और बचाव दल अब भी मलबे में फंसे लोगों को तलाशने में जुटे हैं।
कुदरत का कहर: तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
धराली में बादल फटने के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे इस भयावह प्राकृतिक आपदा की गवाही देती हैं। कंक्रीट के मकान जमींदोज हो गए, गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें पूरी तरह टूट गईं।

घटनास्थल पर पहुंचे NDRF और SDRF के जवान लगातार राहत कार्य चला रहे हैं। कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग लापता हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में पानी और मलबा इतनी तेजी से आया कि संभलने का मौका ही नहीं मिला।

धराली गांव के लोग अभी भी सदमे में हैं। कई लोगों ने अपने जीवनभर की कमाई खो दी। प्रशासन ने गांव को खाली कराकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

भूस्खलन के बाद तबाही का मंजर, मलवे में समाया पूरा गांव।


कुदरत का कहर: वीडियो में देखें तबाही का मंजर
उत्तराखंड में बादल फटने के बाद गांव में अचानक आई बाढ़।
Cloudburst and flash flood in Uttarakhand.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 5, 2025
- Praying for everyone's safety! 🙏❤️pic.twitter.com/OfnSoYL5XA
मलवे में ढंका पूरा गांव, तबाही का लाइव वीडियो देखें।
Imagine waking up to find your home… gone.
— Anunay (@anunay_24) August 5, 2025
Your family missing. Your village under water.
That’s what Dharali in Uttarkashi lived through. Nature screamed..
🙏🏽 Prayers for Uttarkashi#Uttarakhand #Cloudburst #Dharali #FlashFloods #ActNow pic.twitter.com/WJMDrVOYlU
जान बचाने के लिए भागते दिखे लोग, कई मलवे में समा गए।
Shocking visuals from Uttarakhand. 🙏 pic.twitter.com/AcCzB7PVlE
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) August 5, 2025
धराली गांव में भीषण भूस्खलन के बाद बस्ती में अचानक मलबा और पानी का बहाव शुरू हो गया।
Uttarakhand | "A massive mudslide struck Dharali village in the Kheer Gad area near Harsil, triggering a sudden flow of debris and water through the settlement. Troops of Ibex Brigade were immediately mobilised and have reached the affected site to assess the situation and… pic.twitter.com/FaSManM7Vz
— ANI (@ANI) August 5, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami arrives at the State Disaster Operations Centre in Dehradun to take stock of the situation after the cloudburst incident in Uttarkashi. pic.twitter.com/veoIp6BHae
— ANI (@ANI) August 5, 2025
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी सहित कई अन्य जिलों में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने हाईअलर्ट घोषित कर दिया है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
