उत्तराखंड त्रासदी: धराली में बादल फटे, 367 लोगों का रेस्क्यू, हेलीकॉप्टर से राहत कार्य तेज

उत्तराखंड त्रासदी: धराली में बादल फटने के बाद लोगों को सुरक्षित निकालती रेस्क्यू टीम।
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के धराली इलाके में हाल ही में बादल फटने से आई तबाही के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रशासन ने अब तक 367 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। 5 अगस्त को आई इस प्राकृतिक आपदा में कई घर ध्वस्त हो गए थे और सैकड़ों लोग पहाड़ी इलाके में फंस गए थे।
मौसम साफ होने के बाद चिनूक हेलीकॉप्टर और एमआई-17 समेत 8 निजी हेलीकॉप्टर राहत कार्य में जुटे हैं। अब तक 112 लोगों को एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया गया है, वहीं भारी मशीनरी और रसद सामग्री भी लगातार भेजी जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, SDRF, NDRF, ITBP, सेना, फायर और राजस्व विभाग की टीमें युद्धस्तर पर राहत और बचाव में लगी हैं। आईटीबीपी के मातली कैंप तक फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाने का काम निरंतर जारी है।
पुलिस ने बताया कि गंगनानी से 3 किमी आगे पुल ध्वस्त होने से रास्ता बंद हो गया था। BRO की टीम ने नया पुल निर्माण शुरू कर दिया है, जबकि SDRF ने स्टील वायर के जरिए पुल का एलाइनमेंट तय किया है।
सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस ने लिखा, उत्तरकाशी आपदा राहत अभियान के तहत पुलिस जवान न सिर्फ प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं, बल्कि घायलों को प्राथमिक उपचार और राहत सामग्री भी मुहैया करा रहे हैं।
