चारधाम हेली सेवा स्थगित: रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत 7 की मौत, CM धामी ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

चारधाम हेली सेवा स्थगित: रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर हादसे के बाद CM धामी ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश।
Uttarakhand Helicopter Crash 2025 : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रविवार (15 जून) सुबह हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना पायलट और दो साल का बच्चा सहित 7 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सोमवार तक चारधाम यात्रा के लिए सभी हेली सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं।
देहरादून में बनेगा कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर
सरकार ने घोषणा की है कि देहरादून में कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर की स्थापना कर इसमें DGCA, यूकाडा, नागरिक उड्डयन विभाग, ATC और हेली ऑपरेटरों के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। यह केंद्र हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय और सुरक्षा की दिशा में काम करेगा।
नई मानक संचालन प्रक्रियाएं बनेगी
हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों और पायलटों की उच्च हिमालयी उड़ानों के अनुभवों की जांच की जाएगी। नई मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOPs) तैयार की जाएंगी। साथ ही मौसम पूर्वानुमान उपकरण भी बढ़ाए जाएंगे।
अनुभवी पायलट ही उड़ाएंगे हेलीकाप्टर
मुख्यमंत्री ने कहा, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। केवल अनुभवी पायलटों को ही हेली उड़ानों की अनुमति दी जाएगी।
वर्चुअल बैठक में शामिल हुए ये अधिकारी
वर्चुअल बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन,सचिव नागरिक उड्डयन समीर कुमार सिन्हा, डीजीसीए (DGCA) के महानिदेशक फैज अहमद किदवई, सचिव शैलेश बगौली, सचिव सचिन कुर्वे, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, सीईओ युकाडा सोनिका, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ( एएआईबी) के अधिकारी भी मौजूद रहे।
