उत्तराखंड में ताबड़तोड़ तबादले,: 'धामी सरकार' ने किए 33 IAS और 24 PCS के ट्रांसफर, किसे-कहां भेजा? देखें लिस्ट

धामी सरकार ने किए 33 IAS और 24 PCS के ट्रांसफर, किसे-कहां भेजा? देखें लिस्ट
X
Uttarakhand IAS-PCS transfer list: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने गुरुवार (19 जून) की रात को 33 IAS और 24 IPS अधिकारियों का तबादला किया है। किसे-कहां भेजा? देखिए ट्रांसफर लिस्ट...।

Uttarakhand IAS-PCS transfer list: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने गुरुवार (19 जून) की रात को 33 IAS और 24 IPS अधिकारियों का तबादला किया है। ट्रांसफर लिस्ट में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कुछ अफसरों से उनके पुराने दायित्व हटाए गए हैं। 'पुष्कर सिंह धामी सरकार' ने आदेश में कहा-सभी अधिकारियों का ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से किया जाता है। अधिकारियों को जल्द ही नई पोस्टिंग ज्वाइन करनी होगी। किसे कहां भेजा? कौन सी जिम्मेदारी दी? देखिए ट्रांसफर लिस्ट...।

आनंद को मुख्य परियोजना निदेशक जलागम की जिम्मेदारी
आनंद वर्धन को मुख्य सचिव जलागम से हटाकर मुख्य परियोजना निदेशक जलागम की जिम्मेदारी दी गई। सचिन कुर्वे से पर्यटन और धर्मस्व विभाग से हटाकर मुख्य अधिकारी पर्यटन विकास परिषद का कार्यभार सौंपा है। दिलीप जावलकर से सचिव सहकारिता हटाकर उन्हें जलागम निदेशक, ऑडिट व मुख्य परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

IAS transfer list

पुरुषोत्तम बने सहकारिता सचिव
वीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव सहकारिता बनाया है। पंकज पांडे से सचिव श्रम का प्रभार हटाकर उन्हें अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं कर्मकार बोर्ड नियुक्त किया गया। चंद्रेश यादव को खाद्य आयुक्त बनाया है। वी षडमुगम से निदेशक ऑडिट का कार्यभार वापस लिया है। आर. राजेश कुमार से सचिव सिंचाई और लघु सिंचाई हटाया गया। नीरज खैरवाल को सचिव भाषा और आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई।

PCS transfer list:


युगल किशोर सिंचाई विभाग की कमान
श्रीधर बाबू को सचिव समाज कल्याण नियुक्त किया गया। युगल किशोर को लघु सिंचाई व सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। धीरज गैबरियल को सचिव पर्यटन व धर्मस्व व मुख्य अधिकारी पर्यटन विकास परिषद का प्रभार सौंपा है। पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई। रंजन राजगुरु को अपर सचिव बाल विकास और कल्याण नियुक्त किया है।

आशीष को पौड़ी जिलाधिकारी से किया मुक्त
आनंद स्वरूप से अपर सचिव नियोजन का प्रभार वापस लिया है। आशीष चौहान को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी और खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई। आशीष को पौड़ी जिलाधिकारी पद से मुक्त किया गया।

स्वाति भदौरिया को जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी
स्वाति भदौरिया को जिलाधिकारी पौड़ी बनाया गया। रीना जोशी को अपर सचिव राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई। हरिश्चंद्र कांडपाल से निदेशक सेवा योजना हल्द्वानी का प्रभार वापस लिया है। मंजुल गोयल को अपर सचिव तकनीकी शिक्षा व मिशन निदेशक एचएम की जिम्मेदारी दी गई। संजय कुमार को निदेशक दुग्ध विकास और निदेशक महिला डेयरी पद से हटाकर निदेशक सेवा योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story