उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: 150 फीट गहरी खाईं में गिरी जीप, पिथौरागढ़ में 8 की मौत, 5 घायल

पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: 150 फीट गहरी खाईं में गिरी जीप, 8 की मौत
X

पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: 150 फीट गहरी खाईं में गिरी जीप, 8 की मौत 

पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में जीप गहरी खाईं में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं।जानें पूरी घटना।

Pithoragarh Road Accident: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ से दर्दनाक घटना सामने आई है। मंगलवार (15 जुलाई) शाम मुवानी क्षेत्र में यात्रियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जीप में 13 लोग सवार थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से खाई से घायलों को निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुवानी से बोकटा जा रही थी जीप

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त जीप मुवानी से बोकटा गांव जा रही थी। तभी रास्ते में थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाईं में गिर गया। दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटनास्थल पर पहुंची SSP रेखा यादव

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव मौके पर पहुंचीं। स्थितियों का जायजा लेने के बाद उन्होंने 8 लोगों के मौत की पुष्टि की है। बताया कि मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि हादसे की सूचना शाम 4 बजे मिली है। फौरन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भेज दी गई हैं। ARTO और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं। हादसा की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। कारण पता किए जा रहे हैं। फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

CM धामी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ इस घटना पर दुख जताया है। अपने X हैंडल पर लिखा-मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति दें। घायलों के उचित उपचार के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story