मसूरी में बड़ा हादसा टला: जीप चालक ने खड़ी बाइकों को मारी टक्कर, बाल-बाल बची महिला, देखें वीडियो

मसूरी अपर मॉल रोड पर हुए हादसे का CCTV फुटेज (फाइल फोटो)
Mussoorie Road Accident: उत्तराखंड के मसूरी में अपर मॉल रोड पर रविवार (10 अगस्त) को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मशहूर लिटिल लामा रेस्टोरेंट के पास एक लापरवाह जीप चालक ने सड़क किनारे खड़ी दोपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और तेजी से खड़ी बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि दूसरी महिला बाल-बाल बची। मौके पर मौजूद लोगों ने मदद के लिए दौड़ लगाई, लेकिन चालक भीड़ देखकर फरार हो गया।
हादसे का वीडियो
पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी जीप को जब्त कर लिया और फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा की आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों की नाराजगी
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अपर मॉल रोड पहले ही बेहद संकरी हो चुकी है। एक तरफ दुकानें और दूसरी तरफ खड़े वाहन, जिससे पैदल यात्रियों के लिए जगह ही नहीं बचती। संकरी सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही और अवैध पार्किंग लगातार खतरा बढ़ा रही है।
स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई हो और नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
