उत्तराखंड में मानसून का कहर: कई जिलों में रेड अलर्ट, स्कूल बंद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड में भीषण बारिश से हाहाकार, गांव बहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X

उत्तराखंड में भीषण बारिश से हाहाकार, गांव बहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, 8 जिलों में रेड अलर्ट, गांव बहा, स्कूल बंद। सीएम धामी ने रेस्क्यू टीमों के साथ की समीक्षा। जानें पूरी अपडेट।

Uttarakhand Weather Update: हाइलाइट्स

12 अगस्त तक रेड अलर्ट: देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल समेत 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
स्कूल बंद: सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रभावित जिलों में स्कूलों को बंद किया गया
बचाव कार्य तेज़: एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और वायुसेना जुटी राहत में
मुख्यमंत्री की अपील: घरों में रहें सुरक्षित, प्रशासन से मिल रहा हरसंभव सहयोग

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है, जिसके चलते पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल में 12 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। बादल फटने और लगातार बारिश से उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में एक गांव बह गया, कई लोग लापता हैं, और सड़कों, पुलों व बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में जुटे हैं। स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।

रेड अलर्ट जारी: कौन-कौन से जिले प्रभावित

मौसम विभाग ने 12 अगस्त 2025 तक कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में निम्नलिखित जिले शामिल हैं।

  • पौड़ी गढ़वाल
  • टिहरी
  • उत्तरकाशी
  • देहरादून
  • चंपावत
  • उधम सिंह नगर
  • बागेश्वर
  • नैनीताल

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी पहुंचकर धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। कहा, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात हैं और हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और प्रभावी बनाया जा रहा है। रेस्क्यू टीमों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, विषम परिस्थितियों में भी सभी टीमें उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं।

    • बिजली, पानी, संचार व्यवस्था जल्द बहाल की जाए
    • खाद्यान्न और पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए
    • ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्पलाइन सक्रिय रहें

पौड़ी जिले में बादल फटने से भारी तबाही, कई मौतें

पौड़ी जिले के पाबौ और थलीसैंण में बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और ज़िला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।

बचाव कार्य में जुटीं सेना, पुलिस और प्रशासन की टीमें

भारतीय सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं। कई इलाकों में सड़कें, पुल और घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, फिर भी राहत दल 24 घंटे काम कर रहे हैं।

सड़कों की हालत और मरम्मत कार्य

चमोली जिले के तपोवन के पास सलधार में भारी बारिश से राजमार्ग का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया है। संपर्क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत चल रही है। कई अन्य मार्गों पर भी यातायात बाधित है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story