देहरादून: PCS अधिकारी डीपी सिंह के घर ED की छापेमारी, NH-74 घोटाले में करोड़ों की धोखाधड़ी की जांच तेज

dehradun ED Raid
X

dehradun ED Raid

देहरादून में PCS अधिकारी डीपी सिंह के घर NH-74 घोटाले में ईडी की छापेमारी। करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी और मुआवजा घोटाले की जांच जारी।

Dehradun ED Raid : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बहुचर्चित एनएच-74 घोटाले की जांच तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार (26 जून 2025) सुबह पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान भू अर्जन और मुआवजा वितरण से जुड़े जरूरी दस्तावेज और बैंकिंग ट्रांजेक्शन खंगाले गए। सर्चिंग के दौरान कुछ अहम सबूत ED के हाथ लगे हैं। इनके सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ईडी की यह कार्रवाई 2017 में सामने आए करोड़ों के भूमि मुआवजा घोटाले से जुड़ी हुई है, जिसमें किसानों की जमीन के नाम पर सरकारी मुआवजा राशि में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की गई थी।

भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइलें और बैंकिंग ट्रांजेक्शन खंगाले
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। इस दौरान भूमि मुआवजा भुगतान से जुड़ी फाइलें, बैंकिंग ट्रांजेक्शन सहित अन्य संदिग्ध लेनदेन के रिकॉर्ड्स तलाशे जा रहे हैं। इस दौरान इलाके में सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी जांच रही ED
ईडी इस मामले में धन शोधन (Money Laundering) के एंगल की भी जांच कर रही है। डीपी सिंह पर प्रॉपर्टी के दस्तावेजों से छेड़छाड़ और फर्जी भुगतान पास करवाने के आरोप हैं। प्रवर्तन निदेशालय इस कार्रवाई के जरिए घोटाले से जुड़े काले धन और संपत्ति निवेश की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है।

क्या है NH-74 घोटाला?
राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-74) के लिए जमीन अधिग्रहण में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है। अधिकारियों से मिलीभगत कर कुछ लोगों ने जमीनों की वास्तविक कीमत से कई गुना अधिक मुआवजा प्राप्त किया है। जमीन की कैटेगरी बदलकर, कृषि भूमि को गैर-कृषि दर्शाकर मोटा मुआवजा लिया गया। इसमें अधिकारियों, बिचौलियों और कुछ राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है। इस घोटाले में पहले भी कई अधिकारियों के खिलाफ जांच और निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story