उत्तराखंड में बरसी आफत: हरिद्वार से उत्तरकाशी तक नदियां उफनाईं; धराली बाजार मलबे में तब्दील

उत्तराखंड में बरसी आफत: हरिद्वार से उत्तरकाशी तक उफनाईं नदियां; धराली बाजार तबाह
X

उत्तराखंड में बरसी आफत: हरिद्वार से उत्तरकाशी तक उफनाईं नदियां; धराली बाजार तबाह

उत्तराखंड में पिछले 36 घंटे से भारी बारिश जारी है। हरिद्वार से उत्तरकाशी तक नदियों का जलस्तर बढ़ा। मौसम विभाग की चेतावनी, सीएम ने अधिकारियों को किया अलर्ट।

Cloud Burst in Uttarakhand: उत्तराखंड में बीते 36 घंटे से हो रही बारिश आफत बन गई है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक जनजीवन अस्त व्यस्त है। शनिवार शाम खीर जिले में बादल फटने से धराली बाजार पूरी तरह से तबाह हो गया है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक इसी तरह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गंगा नदी में बाढ़ के चलते खीर जिले का धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों के मौत की खबर है। हर्षिल हेलीपैड के आसपास भी भारी तबाही हुई है। सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, एम्बुलेंस 108, चिकित्सा दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सभी संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

हरिद्वार से उत्तरकाशी तक गंगा का जलस्तर बढ़ा

हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जैसे जिलों में बारिश के चलते नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। गंगा, मंदाकिनी और अन्य स्थानीय नदियां उफान पर हैं। कई स्थानों पर जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

स्कूलों में घोषित की गई छुट्टियां

भारी बारिश के मद्देनज़र अल्मोड़ा, चमोली, टिहरी और पौड़ी सहित कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के लिए 10 अगस्त तक 'रेड अलर्ट' और 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तेज बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और अचानक बाढ़ जैसी घटनाओं की आशंका है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी किनारे न जाएं और पहाड़ी इलाकों की यात्रा टालें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निर्देश

उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों और SDRF/NDRF टीमों को 24x7 अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है। उन्होंने धराली में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं और आपदा नियंत्रण केंद्र को सक्रिय निगरानी करने को कहा है।

सरकार की अपील: अफवाहों से बचें, सतर्क रहें

सरकारी एजेंसियों ने जनता से अपील की है कि वे केवल अधिकृत स्रोतों से जानकारी लें और सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। आपदा की स्थिति में तुरंत आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story