उत्तराखंड: चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, 3 गांव प्रभावित, 10 लोग लापता; जानें ताजा अपडेट

Chamoli Cloudburs Update
X

Chamoli Cloudburs Update 

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में बादल फटने से कुंतरी और धुर्मा गांव में भारी तबाही। 5 लोग लापता, 6 घर क्षतिग्रस्त। SDRF, NDRF और मेडिकल टीमें राहत कार्य में जुटीं। जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट।

Chamoli Cloudburst Update: उत्तराखंड के चमोली ज़िले में बुधवार (17 सितंबर 2025) देर रात हुई भीषण बारिश ने तीन गांवों में भारी तबाही मचाई। नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव में बादल फटने से 6 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए। जबकि, करीब 10 लोग लापता हैं। मवेशी भी बह गए है। रेस्क्यू दल ने 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।

बचाव और राहत कार्य जोरों पर

आपदा की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF), एनडीआरएफ (NDRF) और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के अनुसार, तत्काल राहत पहुंचाने के लिए मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई हैं।

कुंतरी गांव में भारी नुकसान

नंदानगर नगर पंचायत के कुंतरी लगाफाली वार्ड में भारी बारिश से आए मलबे के कारण 6 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि घटना इतनी अचानक हुई कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

धुर्मा गांव में भी नुकसान

बादल फटने की दूसरी घटना चमोली जिले के ही धुर्मा गांव में हुई है। यहां 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासनिक टीमों ने बताया कि यहां मवेशियों के हताहत होने की आशंका है।

लापता लोगों की तलाश जारी

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने और लापता लोगों की खोज में जुटी हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया, अब तक नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया। बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही स्थिति की संपूर्ण जानकारी सामने आ सकेगी।

भारी बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, मसूरी, चंबा और ऋषिकेश समेत उत्तराखंड के कई जिलों में गरज चमक और तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story