उत्तराखंड: चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, 3 गांव प्रभावित, 10 लोग लापता; जानें ताजा अपडेट

Chamoli Cloudburs Update
Chamoli Cloudburst Update: उत्तराखंड के चमोली ज़िले में बुधवार (17 सितंबर 2025) देर रात हुई भीषण बारिश ने तीन गांवों में भारी तबाही मचाई। नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव में बादल फटने से 6 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए। जबकि, करीब 10 लोग लापता हैं। मवेशी भी बह गए है। रेस्क्यू दल ने 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।
बचाव और राहत कार्य जोरों पर
आपदा की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF), एनडीआरएफ (NDRF) और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के अनुसार, तत्काल राहत पहुंचाने के लिए मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई हैं।
कुंतरी गांव में भारी नुकसान
नंदानगर नगर पंचायत के कुंतरी लगाफाली वार्ड में भारी बारिश से आए मलबे के कारण 6 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि घटना इतनी अचानक हुई कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
धुर्मा गांव में भी नुकसान
बादल फटने की दूसरी घटना चमोली जिले के ही धुर्मा गांव में हुई है। यहां 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासनिक टीमों ने बताया कि यहां मवेशियों के हताहत होने की आशंका है।
VIDEO | Chamoli, Uttarakhand: Cloudburst in Nandanagar results in massive destruction. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/LMiM4SuTPQ
लापता लोगों की तलाश जारी
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने और लापता लोगों की खोज में जुटी हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया, अब तक नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया। बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही स्थिति की संपूर्ण जानकारी सामने आ सकेगी।
भारी बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, मसूरी, चंबा और ऋषिकेश समेत उत्तराखंड के कई जिलों में गरज चमक और तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
