स्वामी विवेकानंद योजना: स्मार्टफोन योजना रद्द, UP में युवाओं को मिलेंगे टैबलेट, जानें वजह

स्मार्टफोन योजना रद्द, UP में युवाओं को सिर्फ टैबलेट मिलेंगे
UP Tablet Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार (22 जुलाई) को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना में बड़ा बदलाव किया है। कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के अनुवार, यूपी में युवाओं को अब इस योजना के तहत सिर्फ टैबलेट वितरित किए जाएंगे। सरकार ने स्मार्टफोन योजना समाप्त कर दिया है।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के मुताबिक, यह निर्णय युवाओं की शैक्षणिक ज़रूरतों और डिजिटल दक्षता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। बताया कि सरकार स्मार्टफोन के स्थान पर अब केवल टैबलेट बांटेगी, क्योंकि यह ऑनलाइन शिक्षा और प्रोजेक्ट कार्यों में अधिक उपयोगी साबित हो रहे हैं।
क्या बदलाव हुआ है?
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश में पहले युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों मिलते थे। लेकिन योगी सरकार ने 25 लाख स्मार्टफोन वितरण की योजन निरस्त बंद कर दी। अब युवाओं को टैबलेट दिए जाएंगे, लेकिन इसमें सीमित ऐप्स होते हैं। Word, Excel और Google Sheets जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल्ड होते हैं।
किन युवाओं को मिलेगा टैबलेट?
उत्तर प्रदेश में जो छात्र स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा या कौशल विकास प्रशिक्षण में के लिए सरकारी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों या तकनीकी संस्थानों में एडमिशन लेते हैं। विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उन्हें ही टैबलेट दिए जाएंगे। प्राइवेट कॉलेज वाले छात्र पात्र नहीं होंगे। 2025-26 वित्तीय वर्ष में इसके लिए ₹2000 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
विद्यार्थी अपने कॉलेज/विश्वविद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे। इसके लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। इसलिए पहले “मेरी पहचान” पोर्टल पर डिजिशक्ति वेबसाइट के माध्यम से ई-केवाईसी करें। फिर टेबलेट के लिए नामांकन करें। सत्यापन के बाद टैबलेट की डिलीवरी स्टेटस SMS के ज़रिए मिलेगा।
क्या है 'स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना'?
उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी पहल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2021 में इसे शुरू किया था। इसका उद्देश्य युवाओं को डिजिटल संसाधनों से जोड़कर तकनीकी तौर पर सक्षम बनाना है। यह योजना अब UP Digi Shakti पोर्टल से संचालित हो रही है।
FAQ
Q. अब क्या यूपी सरकार स्मार्टफोन नहीं देगी?
A. नहीं, सरकार ने अब से सिर्फ टैबलेट देने का फैसला लिया है।
Q. टैबलेट किसे मिलेंगे?
A. स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकित विद्यार्थियों को।
Q. आवेदन कहां करें?
A. डिजिशक्ति पोर्टल के माध्यम से कॉलेज द्वारा आवेदन होगा।
Q. क्या ई-केवाईसी जरूरी है?
A. हां, “मेरी पहचान” पोर्टल पर ई-केवाईसी अनिवार्य है।
Q. टैबलेट में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
A. बड़ी स्क्रीन, मजबूत बैटरी, MS Office और Google Apps जैसे प्रोडक्टिविटी टूल्स उपलब्ध होंगे।
