बीजेपी का 'नो वोटर लेफ्ट' संकल्प: लखनऊ में आज सीएम योगी और पंकज चौधरी की बड़ी बैठक, SIR पर होगा फोकस

भाजपा का इस बैठक के जरिए मुख्य लक्ष्य 'कोई भी मतदाता न छूटे' के मंत्र को साकार करना है।
लखनऊ : लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक है। इस बैठक का मुख्य केंद्र SIR यानी मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक के माध्यम से पार्टी अपने सांसदों और विधायकों को जमीन पर उतरने और मतदाता सूची को चाक-चौबंद करने का कड़ा संदेश देगी।
दिग्गजों की मौजूदगी में तय होगी भावी रणनीति
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा का पूरा शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी संगठन के लक्ष्यों को रखेंगे।
बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ सभी सांसदों और विधायकों को भी अनिवार्य रूप से बुलाया गया है, ताकि मिशन मोड में काम शुरू किया जा सके।
SIR के कार्यों को समय पर पूरा करने का लक्ष्य
बैठक का सबसे मुख्य एजेंडा SIR यानी मतदाता पुनरीक्षण कार्य है। पार्टी आलाकमान इस बात पर जोर देगा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण और नए नाम जोड़ने का काम निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री खुद जनप्रतिनिधियों को यह निर्देश देंगे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ के कार्यों की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि तकनीकी या प्रशासनिक देरी के कारण अभियान प्रभावित न हो।
कटने वाले नामों के सत्यापन पर कड़ी निगरानी
इस बैठक में एक संवेदनशील मुद्दे पर भी चर्चा होगी और वह है मतदाता सूची से कटने वाले नाम। भाजपा नेतृत्व ने तय किया है कि जो नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, उनका बारीकी से सत्यापन किया जाए।
सांसदों और विधायकों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी असली मतदाता का नाम गलती से या किसी साजिश के तहत सूची से बाहर न हो पाए। सत्यापन की प्रक्रिया में पारदर्शिता पर खास फोकस रहेगा।
'कोई मतदाता न छूटे' के संकल्प पर मंथन
भाजपा का इस बैठक के जरिए मुख्य लक्ष्य 'कोई भी मतदाता न छूटे' के मंत्र को साकार करना है। बैठक के दौरान नए मतदाताओं, विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष कार्ययोजना पेश की जाएगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर यह चेक करने का टास्क दिया जा सकता है कि कहीं कोई पात्र व्यक्ति पंजीकरण से वंचित तो नहीं रह गया है। पूरा फोकस मतदाता सूची को पूरी तरह सटीक और व्यापक बनाने पर है।
