शामली: 50,000 के इनामी बदमाश समयदीन का एनकाउंटर - पुलिस पर हमले के बाद जवाबी फायरिंग में हुआ ढेर

समयदीन के खिलाफ यूपी के कई थानों में दर्जन भर से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे।
शामली : उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के बीच, शामली जिले में पुलिस ने एक बड़े इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है।
मंगलवार की सुबह हुई इस घटना में 50,000 रुपये का इनामी समयदीन पुलिस की घेराबंदी में मारा गया। पुलिस के अनुसार, खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। यह बदमाश लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित था।
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई - कैसे हुई मुठभेड़?
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और स्थानीय शामली पुलिस को समयदीन की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। यह सूचना कांधला थाना क्षेत्र के जंगलों या एक सुनसान इलाके की थी, जिसके बाद पुलिस टीमों ने तत्काल उस क्षेत्र की घेराबंदी की।
पुलिस ने जैसे ही बदमाश को ललकारा और आत्मसमर्पण करने को कहा, उसने तुरंत ही पुलिस दल पर पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। इस अचानक हुए हमले में पुलिसकर्मियों को भी मोर्चा संभालना पड़ा और दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं।
मारे गए बदमाश के आपराधिक रिकॉर्ड और इनाम की कहानी
समयदीन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उन कुख्यात बदमाशों में से एक था, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा था। वह मुख्य रूप से लूटपाट, चोरी और संगठित अपराधों में शामिल था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई थानों में दर्जन भर से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे।
लगातार सक्रिय रहने और पुलिस की पकड़ में न आने के कारण उस पर 50,000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस का मानना है कि इस एनकाउंटर से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।
मौके से बरामदगी और पुलिस की प्रतिक्रिया
मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से समयदीन का शव और उसके पास से एक अवैध पिस्तौल, इस्तेमाल किए गए और बिना इस्तेमाल किए गए कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर आत्मरक्षा में किया गया, क्योंकि बदमाश ने सीधे जान लेने की नीयत से फायरिंग की थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
