वंदे भारत एक्सप्रेस: BJP विधायक के सामने यात्री की चप्पलों से पिटाई, समर्थकों पर आरोप; CCTV फुटेज ने खोली सुरक्षा की पोल

Vande Bharat Viral Video, Vande Bharat Passenger Assault, झांसी स्टेशन मारपीट, बबीना विधायक राजीव सिंह विवाद, वंदे भारत ट्रेन विवाद, वंदे भारत पिटाई वीडियो
X

वंदे भारत में यात्री की चप्पलों से पिटाई, सामने आया CCTV वीडियो; BJP विधायक के समर्थकों पर आरोप 

बबीना विधायक सीट नंबर 8, उनकी पत्नी 50 और बेटे 51 नंबर की सीट पर थे। पीड़ित सीट नंबर 49 पर था। सीट एक्सचेंज करने से इंकार करने पर विवाद हुआ। मारपीट झांसी में हुई।

Vande Bharat Viral Video: दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20172) में 20 जून को यात्री राज प्रकाश के साथ हुई मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि विधायक राजीव सिंह पारीछा की मौजूदगी में आधा दर्जन लोग यात्री को थप्पड़ और चप्पलों से पीट रहे हैं। यह घटना झांसी स्टेशन के पास हुई थी। कांग्रेस ने बबीना विधायक पर आरोप लगाए हैं।

Vande Bharat वायरल वीडियो में क्या दिखा
सोशल मीडिया पर 18 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वंदे भारत के Executive Coach E-2 में कुछ लोग यात्री की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं। बबीना से भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा अपनी पत्नी और बेटे के साथ इसी कोच में सफर कर रहे थे।

Vande Bharat में विवाद का कारण?
विधायक की सीट नंबर 8, उनकी पत्नी की 50 और बेटे की 51 थी, जबकि यात्री सीट नंबर 49 पर बैठे थे। सीट एक्सचेंज करने से इंकार करने पर बहस हुई और जैसे ही ट्रेन झांसी पहुंची, विधायक के कथित समर्थक कोच में चढ़े और मारपीट की।

नहीं हुई FIR, शिकायत से इनकार
इस मामले में अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई। पीड़ित ने फिलहाल कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। घटना के बाद वे भोपाल में ट्रेन से उतर गए थे, लेकिन रेलवे की सुरक्षा को पर गंभीर सवाल उठाए। उनके नाक, कान और मुंह से खून बह रहा था।

कांग्रेस ने उठाए यात्री सुरक्षा पर सवाल
कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो शेयर कर लिखा-अगर वंदे भारत जैसी ट्रेन में ये हालात हैं, तो आम ट्रेनों में यात्री कैसे सुरक्षित रहेंगे? रामनिवास रावत ने भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी आरोपियों का सहयोग करते दिखाई दिए। मामला सोशल मीडिया में सुर्खियों पर रहा, लेकिन रेलवे की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story