UP weather update: बांदा और चित्रकूट में सबसे ज्यादा बरसा पानी, आज 17 जिलों में अलर्ट

Rajasthan weather update
X

weather update

UP weather update: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 23 जुलाई) को कैसा है। मौसम विभाग ने हाथरस, मथुरा, मेरठ सहित 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

UP weather update: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (बुधवार, 23 जुलाई) को कैसा है। मानसून कमजोर पड़ा है। अगले तीन भारी बारिश नहीं होगी। हल्की बारिश का दौर रहेगा। 25 जुलाई से मानसून दोबारा सक्रिय होगा। इसके बाद झमाझम बरसात होगी। मौसम विभाग ने बुधवार को हाथरस, मथुरा, मेरठ सहित 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 15 से 20 किमी प्रति घंटे से हवा भी चलेगी।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय होगा। बुधवार (23 जुलाई) को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हाथरस, मथुरा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, संभल, रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा में बारिश का अलर्ट है।

बांदा में सबसे ज्यादा बरसा पानी
उत्तर प्रदेश में 1 जून से अब तक 273.8 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य बारिश 283.2 मिमी से 3 फीसदी कम है। सबसे अधिक बारिश बांदा में 119% हुई है। इसके बाद चित्रकूट में 88%, कन्नौज में 40%, कानपुर में 32%, प्रयागराज में 41%, वाराणसी में 32% बारिश ज्यादा हुई है। देवरिया में 94% बारिश कम हुई है। कुशीनगर में 81%, मऊ में 69%, अंबेडकरनगर और संत कबीरनगर में 66%, जौनपुर में 65%, आजमगढ़ में 61%, बलिया में 53% और गोरखपुर में 51% बारिश कम हुई है।

इन जिलों में हालात खराब
बारिश के कारण वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। सभी 84 घाट जलमग्न हैं। वरुणा क्षेत्र के 30 हजार की आबादी वाले 8 इलाकों में पानी पहुंच गया है। 400 परिवार रहता कैंप में रह रहे हैं। सहारनपुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। प्रयागराज और झांसी में भी बाढ़ का असर है। हजारों परिवार प्रभावित हैं। मथुरा में इतनी बारिश हुई है कि छाता तहसील में पानी भर गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story