UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, 500+ गांव जलमग्न, 44 जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, 500 गांव जलमग्न, 44 जिलों में अलर्ट
X

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, 500 गांव जलमग्न, 44 जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से 500 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में। 15 जिलों में ऑरेंज और 29 में येलो अलर्ट, 60 से अधिक जिलों में वज्रपात का खतरा। जानें IMD का पूर्वानुमान

UP Weather Alert : उत्‍तर प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। फैजाबाद-अयोध्या, कुशीनगर देवरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। 500 से ज्यादा गांव डूब की कगार पर हैं। लोग पीने का पानी 2 किलोमीटर दूर से लाने को मजबूर हैं। मौसम विभाग ने आज, बुधवार को पूर्वांचल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार को मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम और पूर्वी हवाओं में नमी के चलते भारी बारिश की संभावना बना रही है। 14 अगस्त से यूपी में तेज पानी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने जिलेवार अलर्ट जारी किया है।

UP में आज का मौसम

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, बरेली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत और आसपास के जिले।

29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, फरुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

60 जिलों में वज्रपात का खतरा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी-बरेली समेत 60 से अधिक जिलों में वज्रपात का खतरा है। इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा चित्रकूट, चंदौली, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिले शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story