UP Transfer: परिहवन विभाग में बड़ा फेरबदल, 24 ARTO और 11 RTO अधिकारियों के तबादले

मैहर पंचायत सचिव तबादला 2025, Madhya Pradesh Panchayat Transfer, Maihar News, Maihar Panchayat Secretary Transfer,
X

 MP में पंचायत सचिवों के थोकबंद तबादले, मैहर कलेक्टर ने 43 ग्राम सेक्रेटरी बदले। 

UP में 24 ARTO और 11 RTO अधिकारियों का बड़ा तबादला, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, झांसी और मुरादाबाद समेत कई जिलों में बदलाव।

UP ARTO RTO Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। रविवार, 15 जून 2025 को जारी तबादला आदेश में 24 एआरटीओ (ARTO) और 11 आरटीओ (RTO) अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए। इस फेरबदल का मकसद विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह बनाना बताया गया है।

UP ARTO RTO Transfer List: प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं

  • प्रभात पांडेय (झांसी) को लखनऊ के RTO प्रवर्तन का प्रभार मिला
  • संदीप कुमार पंकज (लखनऊ) को मुरादाबाद RTO प्रवर्तन
  • अनीता सिंह (मुख्यालय) बनीं मेरठ की RTO प्रशासन
  • हिमेश तिवारी (मेरठ) बने प्रयागराज के RTO प्रशासन
  • राजेश कुमार वर्मा को झांसी RTO प्रवर्तन, रविकांत शुक्ला को मिर्जापुर RTO प्रवर्तन
  • प्रणव झा (मुरादाबाद) को बरेली RTO प्रवर्तन
  • सुरेश कुमार मौर्य बने बस्ती के ARTO प्रवर्तन

UP ARTO RTO Transfer List : ARTO स्तर पर बड़े नाम

  • अलका शुक्ला (प्रयागराज) → सुल्तानपुर ARTO प्रशासन
  • राजीव बंसल (बुलंदशहर) → लखनऊ ARTO प्रवर्तन प्रथम दल
  • मनोज कुमार सिंह (रायबरेली) → गाजियाबाद ARTO प्रशासन
  • अंबुज (कानपुर नगर) → रायबरेली ARTO प्रवर्तन
  • माला बाजपेई (सीतापुर) → बस्ती ARTO प्रशासन
  • संदीप कुमार जायसवाल (बरेली) → सहारनपुर ARTO प्रवर्तन द्वितीय दल
  • विपिन चौधरी (गौतम बुद्ध नगर) → ललितपुर ARTO प्रशासन
  • विवेक कुमार शुक्ला (चित्रकूट) को मुख्यालय में सहायक अधिकारी बनाया गया

संबंधित अधिकारियों को कार्यभार संभालने के आदेश
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश में संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन मंत्री दशशंकर सिंह ने बताया कि विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार और कर्मचारी हित में विभाग ने यह तबादला आदेश जारी किया है। जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story