​यूपी में अब सेमीकंडक्टर और डेटा सेंटर: ताइवान के साथ योगी सरकार ने की बड़ी रणनीतिक साझेदारी

UP Taiwan Semiconductor Partnership
X
उत्तर प्रदेश और ताइवान के बीच सेमीकंडक्टर व डेटा सेंटर सेक्टर में रणनीतिक साझेदारी। इन्वेस्ट यूपी ने ताइवान डेस्क शुरू किया, निवेश को मिलेगा बढ़ावा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने और वैश्विक नवाचार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी ने ताइवान के साथ एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा किया है। एक उच्च स्तरीय बैठक में सेमीकंडक्टर, डेटा सेंटर और उन्नत प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में निवेश के विशाल अवसरों पर व्यापक चर्चा हुई। इन्वेस्ट यूपी ने नई परियोजनाओं को सुगम बनाने के लिए 'ताइवान डेस्क' की स्थापना भी की है, जो प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए योगी सरकार की प्रतिबद्ध है।

सेमीकंडक्टर और डेटा सेंटर पर फोकस

बैठक में ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स व सेमीकंडक्टर निर्माण में वैश्विक नेतृत्व क्षमता और उत्तर प्रदेश की डेटा-प्रधान क्षेत्रों में बढ़ती संभावनाओं पर विशेष जोर दिया गया। दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग के मॉडल पर विचार किया, जिससे प्रदेश में इन अत्याधुनिक उद्योगों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित हो सके। यह साझेदारी यूपी को वैश्विक प्रौद्योगिकी मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने में सहायक होगी।



इन्वेस्ट यूपी की पहल और ताइवान डेस्क की शुरुआत

इन्वेस्ट यूपी ने प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए कई पहल की हैं, जिसमें 'ताइवान डेस्क' की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है। यह डेस्क ताइवानी कंपनियों के लिए एक सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगी, जो उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश संबंधी प्रक्रियाओं को समझने और लागू करने में मदद करेगी और सरकार की अग्रणी नीतियां निवेशकों को पूरा सहयोग उपलब्ध कराएंगी।

यूपी में डेटा सेंटर के लिए बड़ा अवसर

इन्वेस्ट अप की इस बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि नोएडा, लखनऊ, आगरा, कानपुर और अन्य शहरों में व्यवसायिक क्षेत्र की भरपूर उपलब्धता, विश्वसनीय बिजली-पानी की आपूर्ति, प्रचुर मानव संसाधन और अनुकूल नीतिगत सहयोग उत्तर प्रदेश को एशिया में डेटा सेंटर संचालन के लिए सबसे किफायती व विस्तार योग्य जगह हैं। इन्वेस्ट यूपी ने ताइवानी कंपनियों को प्रदेश में निवेश-अनुकूल आकर्षक प्रोत्साहन और सुविधाजनक कारोबारी माहौल का भरोसा दिलाया है।

औद्योगिक विकास और वैश्विक नवाचार में सहयोग

ताइवान की अग्रणी प्रौद्योगिकी और उत्तर प्रदेश के विशाल बाजार व संसाधनों का मेल औद्योगिक विकास और वैश्विक नवाचार में एक रणनीतिक साझेदार के रूप रूप में दीर्घकालिक सहयोग को बढ़ावा देगा। इस साझेदारी से न केवल प्रदेश में अत्याधुनिक तकनीक आएगी, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

प्रतिनिधिमंडल जल्द करेगा ताइवान का दौरा

व्यापार व निवेश संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से जल्द ही एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ताइवान का दौरा करेगा। इस दौरे से दोनों पक्षों के बीच सीधे संपर्क स्थापित होंगे और संभावित निवेश परियोजनाओं को जमीन पर उतारने में मदद मिलेगी। यह पहल यूपी और ताइवान के बीच आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

अन्य प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भी सहयोग की संभावना

सेमीकंडक्टर और डेटा सेंटर के अलावा, बैठक में बायोप्लास्टिक्स, रक्षा, एयरोस्पेस व अन्य उन्नत तकनीकों के क्षेत्रों में भी सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story