UP STF का बड़ा प्रहार: सुल्तानपुर के वकील हत्याकांड का मुख्य आरोपी, 1 लाख का इनामी सिराज अहमद मुठभेड़ में ढेर

सुल्तानपुर के वकील हत्याकांड का मुख्य आरोपी, 1 लाख का इनामी सिराज अहमद मुठभेड़ में ढेर
X

एसटीएफ ने सिराज के पास से दो हाई-क्वालिटी पिस्टल,जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस ने उस पर दबाव बनाने के लिए हाल ही में उसकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क की थी और इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी थी।

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश में कानून का खौफ एक बार फिर अपराधियों के सिर चढ़कर बोला है। यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर के गंगोह इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान सुल्तानपुर के कुख्यात बदमाश सिराज अहमद को मार गिराया है।

सिराज अहमद वही अपराधी था जिसने दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आजाद अहमद की सरेराह हत्या कर कानून व्यवस्था को चुनौती दी थी। करीब 30 से अधिक आपराधिक मुकदमों के साथ फरार चल रहे इस बदमाश पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सहारनपुर में आधी रात का एनकाउंटर और जवाबी कार्रवाई

एसटीएफ की नोएडा यूनिट को पुख्ता जानकारी मिली थी कि सिराज अहमद पंजाब से उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ है और सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में किसी से मिलने आने वाला है।

शनिवार देर रात जब एसटीएफ ने उसे घेरने की कोशिश की, तो सिराज ने समर्पण करने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे सिराज की गोलियों का जवाब देते हुए एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाला।

इस क्रॉस फायरिंग में सिराज बुरी तरह घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

अधिवक्ता आजाद हत्याकांड: वह वारदात जिसने दहला दिया था सुल्तानपुर

सिराज अहमद का सबसे ताजा और जघन्य अपराध सुल्तानपुर के चर्चित अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या थी। अगस्त 2023 में सिराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर आजाद अहमद को सरेराह गोलियों से भून दिया था।

इस घटना के बाद वकीलों में भारी आक्रोश था और न्यायपालिका की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे थे। सिराज इस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस को चकमा दे रहा था। हालांकि इस मामले के अन्य आरोपी पकड़े जा चुके थे, लेकिन सिराज लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बच रहा था।

अपराध का काला साम्राज्य और 30 संगीन मुकदमों का बोझ

मारे गए बदमाश सिराज अहमद का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और डरावना था। सुल्तानपुर के लोलेपुर का रहने वाला सिराज पिछले कई वर्षों से रंगदारी, लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहा था।

उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 30 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उस पर दबाव बनाने के लिए हाल ही में उसकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क की थी और इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी थी। वह जिले के 'टॉप-10' अपराधियों की सूची में शुमार था।

घटनास्थल से मिले हथियार और भविष्य की जांच

मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले हैं। एसटीएफ ने सिराज के पास से दो हाई-क्वालिटी पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं।

इसके अलावा उसके पास से मिले मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि फरारी के दौरान उसे कौन-कौन संरक्षण दे रहा था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वह सहारनपुर में किस बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story