सुल्तानपुर में यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्शन: एक लाख का इनामी बदमाश तालिब उर्फ आजम खान मुठभेड़ में ढेर

तालिब पर हत्या, लूट और डकैती जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे।
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सुल्तानपुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया है।
मारे गए बदमाश की पहचान लखीमपुर खीरी के दहशतगर्द तालिब उर्फ आजम खान के रूप में हुई है। यह मुठभेड़ सुल्तानपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में सक्रिय थी।
दियरा मोड़ के पास हुई मुठभेड़
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम सुल्तानपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे पर चेकिंग और निगरानी कर रही थी। इसी दौरान लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा मोड़ के पास संदिग्ध बदमाश से आमना-सामना हो गया।
खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।
एक लाख का इनामी तालिब ढेर
भारी गोलीबारी के बीच 26 वर्षीय तालिब उर्फ आजम खान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
तालिब मूल रूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला था और पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। इसकी गिरफ्तारी पर प्रशासन ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
लखीमपुर से सुल्तानपुर तक अपराध का जाल
तालिब उर्फ आजम खान एक शातिर अपराधी था, जिसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे। लखीमपुर खीरी में उसकी भारी दहशत थी और वह लंबे समय से अपनी लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था।
सुल्तानपुर में उसकी मौजूदगी ने पुलिस को अलर्ट कर दिया था, जिसके बाद यह सफल ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
मौके से अवैध हथियार बरामद
मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक अवैध पिस्टल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तालिब सुल्तानपुर में किसके संपर्क में था और वह यहाँ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं था।लंभुआ पुलिस और एसटीएफ की टीम अब उसके अन्य साथियों का सुराग लगा रही है।
