यूपी के स्कूलों में पूरे वर्ष गूंजेगी 'एकता की गूंज: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रमों का विस्तृत कैलेंडर जारी

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रमों का विस्तृत कैलेंडर जारी
X

उत्सव का समापन अक्टूबर 2026 में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एकता परेड के साथ होगा।

उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती का उत्सव अक्टूबर 2026 तक पूरे साल मनाया जाएगा।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को एक भव्य और शिक्षाप्रद उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। यह उत्सव एक दिन का न होकर, अगले वर्ष अक्टूबर 2026 तक पूरे वर्ष चलेगा। राज्य के सभी बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इस वृहद आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी के बीच सरदार पटेल के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को मजबूत करना और राष्ट्रीय एकता के महत्व को स्थापित करना है। अपर मुख्य सचिव बेसिक और माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को इन कार्यक्रमों को महीने वार प्रभावी रूप से चलाने करने के निर्देश दिए हैं।

स्कूलों में साल भर होंगी रचनात्मक और खेल प्रतियोगिताएं

शिक्षा विभाग द्वारा जारी रूपरेखा के अनुसार, यह वर्ष भर चलने वाला उत्सव केवल औपचारिक आयोजनों तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें नवंबर में स्कूल स्तर पर निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही, ब्लॉक स्तर पर कबड्डी और कुश्ती जैसी 'एकता खेल प्रतियोगिताएं' आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्रों में टीम भावना और शारीरिक शक्ति का विकास हो सके। आने वाले महीनों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, जिला पुस्तकालयों में फोटो प्रदर्शनी, और स्कूलों में इतिहास मेले लगाए जाएंगे, जो छात्रों को सरदार पटेल की विरासत से अवगत कराएंगे। इसके अतिरिक्त, छात्रों को सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का वर्चुअल रिएलिटी टूर भी कराया जाएगा।

सामाजिक जागरूकता पर जोर

जागरूकता को सहभागिता से जोड़ने के लिए भी विशेष योजनाएं बनाई गई हैं। अगले वर्ष जनवरी में ब्लॉक और जिला स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित होंगे, जहा सरदार पटेल द्वारा किए गए कृषि सुधारों पर चर्चा होगी। दिसंबर में ब्लॉक और जिला स्तर पर पदयात्राएं निकाली जाएंगी।

इसके अलावा, ग्रामीण युवा एकता शिविर और बाजारों में सरदार पटेल से संबंधित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा। फरवरी माह में विरासत स्थलों की सफाई अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे छात्रों में अपने इतिहास और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत हो सके।

राष्ट्रीय एकता परेड से समापन

उत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए, मार्च में राज्य स्तर पर साइक्लोथान और मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मई में 'पटेल और भारत की एकता' विषय पर सांस्कृतिक महोत्सव और एकता गीत प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। अगस्त माह में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत अंतरराज्यीय छात्र आदान-प्रदान शिविर होंगे, जो अंतरराज्यीय सद्भाव को बढ़ावा देंगे।

उत्सव का समापन अक्टूबर 2026 में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एकता परेड के साथ होगा। इस दौरान राज्यों की राजधानियों का सीधा जुड़ाव गुजरात स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से किया जाएगा, और सितंबर में एकता प्रतिज्ञा भी ली जाएगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story