रोजगार का रिकॉर्ड: अमित शाह ने लखनऊ में 60,244 पुलिसकर्मियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- असामाजिक ताकतों का सफाया जारी

Amit Shah UP police appointment later
X

लखनऊ में अमित शाह ने 60,244 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

लखनऊ में अमित शाह ने 60,244 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। योगी बोले- सुशासन का प्रतीक, ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस शासन पर बोला हमला।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (15 जून) को उत्तर प्रदेश पुलिस के 60,244 नवनियुक्त कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कहा, यह नियुक्तियां यूपी को और सुरक्षित और संगठित बनाएंगी। देश और प्रदेश में असाजिक तत्वों का सफाया जारी रहेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव मौर्य सहित तमाम मंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने एयरपोर्ट में अमित शाह का स्वागत किया।

लखनऊ में 60,244 कांस्टेबलों मिले नियुक्ति पत्र: अमित शाह बोले-

  • अमित शाह ने कहा, आज हम सबके लिए बहुत बड़ा अवसर है। लेकिन मेरे सामने बैठे युवाओं के लिए, शायद यह उनके जीवन का सबसे शुभ दिन है। क्योंकि आज उत्तर प्रदेश के हर समुदाय, हर जाति, हर जिले और हर तहसील का प्रतिनिधि करने वाले 60 हजार से अधिक ये युवा भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की शुरुआत हुई है। हालांकि, यूपी में यह प्रक्रिया 3 साल की देरी से हुई। 2014 से 2017 तक भारत सरकार की सुधार पहल उत्तर प्रदेश में कहीं नहीं दिखी। 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में पुलिस सुधार की प्रक्रिया शुरू हुई।

अनुशासित और संवेदनशील होगी UP पुलिस
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, यह भर्ती प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन और सेवा के 11 वर्षों की उपलब्धि का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश पुलिस अब और अधिक मजबूत, अनुशासित और संवेदनशील होगी।

कांग्रेस राज में मारे जाते थे निर्दोष ग्रामीण
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, गृहमंत्री शाह के नेतृत्व में असामाजिक और विघटनकारी ताकतों का सफाया हो रहा है। कांग्रेस शासन में निर्दोष ग्रामीणों को फ्लाइट मूवमेंट के नाम पर मार दिया जाता था, लेकिन अब देश सुरक्षित हाथों में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story